(गुरुग्राम) व्हाट्सएप के माध्यम से लिंक भेज कर ऐप पर टास्क पूरा कर रुपए कमाने का झांसा देकर करने ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान नरेश गोठवाल निवासी गांव बोनावास ,कोटपुतली (राजस्थान) सोनू निवासी वीर तेजाजी नगर जिला,कोटपूतली (राजस्थान) व विजय कुमार निवासी गांव बड़नगर,जिला कोटपूतली (राजस्थान) के रूप में हुई है। मानेसर के साइबर अपराध थाना निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि ठगी की राशि में से 25 हजार रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर हुए थे। पुलिस के अनुसार एक महिला ने 15 अप्रैल को शिकायत दी थी कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक लिंक आया था। इसमें टास्क पूरा करके रुपए कमाने की बात कही गई थी। रुपए कमाने का प्रलोभन देकर उस ठगी कर ली गई। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की।
साइबर अपराध थाना मानेसर के निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस बल ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला की ठगी की राशि में से 25 हजार रुपए आरोपी नरेश (खाताधारक) के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी नरेश ने अपना बैंक खाता विजय को 6 हजार में, विजय ने सोनू को 10 हजार में, और सोनू ने यह है बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को 18 हजार में बेचा था।
साइबर ठगी का यह नया तरीका साइबर ठगों ने खोज निकाला है। पुलिस ने बताया कि साइबर ठग व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजते हैं, उसे लिंक को ओपन करते ही आपके अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं। और आपका व्हाट्सएप्प भी हैक कर लिया जाता है। साइबर ठगी करने वाले व्यक्ति किसी गरीब व्यक्ति को प्रलोभन देकर उसका अकाउंट नंबर लेकर उससे बैंक खाता खरीद लेते हैं और बदले में उसकी 5 हजार या 10 हजार रुपए दे देते हैं। साइबर ठगी को रोकने के लिए पुलिस जगह-जगह पर अभियान चला रही है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business