आगरा में मदद का भरोसा देकर कांग्रेस कार्यालय में किया दुष्कर्म

vardaannews.com

महिला ने कांग्रेस कार्यालय में हथियार के दम पर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है। और आरोप है कि कांग्रेस नेता व अधिवक्ता जलालुद्दीन न उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कहा कि आरोपित ने उसे निकाह करने का दबाव बनाया था। साथ ही कलमा पढ़ने का भी दबाव बनाया था।

शुक्रवार को दर्ज कराई गए मुकदमे में महिला ने कहा कि, जुलाई 2019 में भाइयो से विवाद होने पर वह दीवानी कचहरी गई थी। वहां जलालुद्दीन से मुलाकात हुई। आरोपित ने खुद को अधिवक्ता और कांग्रेस नेता बताया। और सितंबर 2019 को दवा दिलाने के बहाने आरोपित कलेक्ट्रेट के पास स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यलय में ले गया। वहां हथियार के दम पर दुष्कर्म किया।

आरोपिता का कहना है कि बदनामी के डर से उस समय पति वह स्वजन को घटना के बारे में जानकारी नहीं दी। इससे आरोपित का होसला और ज्यादा बढ़ गया। उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। धमकियों के डर से वह शहर छोड़कर पति के साथ गुजरात चली गई। इसके बाद भी आरोपित फोन पर उसको धमकी देता रहा। शाहगंज थाने के इंस्पेक्टर बिरेश पाल गिरी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *