प्रतिभाशाली वैभव सूर्यवंशी ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से प्रभावित करना जारी रखते हुए युवा वनडे मैच का सबसे तेज शतक जड़ा। जिससे भारत अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध चौथे मैच में शनिवार को 9 विकेट पर 363 रन बनाएं। जवाब में इंग्लैंड की टीम 45.3 ओवर में 308 सन ही बना उसकी और भारत ने यह मैच 55 रन से जीत लिया।
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 50 ओवर के प्रारूप में भी अपनी काबिलियत साबित की है। उन्होंने सिर्फ 78 गेंद की पारी में 13 चौके और 10 छक्कों की मदद से 143 रन बनाएं। सूर्यवंशी ने अपना शतक 52 गेंद में पूरा कर सबसे तेज युवा वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था। गुलाम ने 2013 में इंग्लैंड के विरोधी 53 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की थी।
भारतीय खिलाड़ियों में यह रिकॉर्ड राज अंगद बाबा के नाम था। जिन्होंने 2022 में अंडर-19 विश्व कप में युगांडा के खिलाफ 69 गेंद में शतक बनाया था। वह इसके साथ ही युवा क्रिकेट के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए। वैभव की उम्र 14 साल और 100 दिन है। उन्होंने बांग्लादेश के नजमुल हुसैन संतों का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 14 साल और 241 दिन की उम्र में तीन अंको का आंकड़ा पार किया था। वैभव ने इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़ा था। वह इस लीग के सबसे युवा शतकवीर बनने के साथ सबसे तेजी से शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
बिहार के समस्तीपुर के इस खिलाड़ी ने पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पुरुषों के युवा टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक भी जड़ा था। उसने सिर्फ 58 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की थी।
वही दूसरी और भारत और बांग्लादेश के बीच इस साल अगस्त में होने वाली टेस्ट की सीरीज को सितंबर 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने कहा कि बांग्लादेश बोर्ड से चर्चा के बाद वापसी सहमति से यह निर्णय लिया गया है। दोनों देशों के बीच आगामी 17 से 31 अगस्त के बीच चटगांव और ढाका में तीन वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। बीसीसीआई में पत्र जारी कर यह भी स्पष्ट किया की सीरीज का नया कार्यक्रम ठीक समय पर घोषित किया जाएगा।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business