इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन आईबीपीएस की तरफ से पीओ/एमटी पदों के लिए 5208 रिक्तियां निकाली गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इन पीओ पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा अगस्त माह में होनी है। जानें अगले एक माह में इसकी ऑनलाइन तैयारी कैसे करें।
बैंक एग्जाम एसबीआई/ आईवीपीएस पीओ/क्लर्क : बैंकिंग की ऑनलाइन तैयारी के लिए इस ऐप से आपको काफी मदद मिल सकती है। यह आईबीपीएस पीओ/क्लर्क, एसबीआई पीओ/क्लर्क की तैयारी को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है। यह आपको पीओ के सिलेबस आईबीपीएस पीओ के मॉक टेस्ट, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र परीक्षा के लिए उपयोगी क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, जीके, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, इंग्लिश, मैथ आदि विषयों से जुड़े क्वेश्चन भी मिल जाएंगे, जो इस परीक्षा की प्रैक्टिस में आपका काफी काम आ सकते हैं। इसके अलावा इसमें 15 मिनट की अवधि वाले डेली प्रैक्टिस सेट, टॉपिक वाइज टेस्ट, प्रोग्रेस ट्रैकर जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। ऐप की रेटिंग भी अच्छी (4.7) है। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
बैंक,एसबीआई आईबीपीएस पीओ/क्लर्क एग्जाम्स : सभी तरह की बैंकिंग की तैयारी के लिए यह एक उपयोगी ऐप है। इससे आप केवल एसबीआई पीओ ही नहीं एक साथ बैंकिंग की कई परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस ऐप में आपको तैयारी से जुड़े सभी कंटेंट और स्टडी मैटेरियल एक जगह पर मिल जाएंगे। यह तारा नाम के शैक्षिक संस्थान का ऐप है, उसका बैंक की परीक्षाओं की तैयारी करने का लंबा अनुभव रहा है। ऐसे में आप इस ऐप के माध्यम से घर बैठे अच्छी तैयारी का लाभ उठा सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
आवेदन :
पदों की संख्या : 5208
पद का नाम : प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ)
योग्यता : स्नातक
उम्र सीमा : 20 से 30 वर्ष
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 21 जुलाई 2025
प्रेलिम्स परीक्षा की तिथि : 17, 23 व 24 अगस्त 2025
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट : ibps.in पर जाएं।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business