उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के दिशा निर्देशों के अनुसार मसूरी में आने वाले पर्यटकों के पंजीकरण के लिए पोर्टल तैयार किया है। इसमें मसूरी आने से पहले पर्यटकों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। इससे मसूरी की भीड़ और यातायात की वास्तविक जानकारी मिलेगी। पंजीकरण के आंकड़े लाइव होंगे, जिससे पुलिस व प्रशासन को भीड़ में यातायात नियंत्रण करने में सुविधा मिलेगी। मसूरी के सभी प्रवेश द्वार पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा (एएनपीआर) लगाए जाएंगे और चेकप्वाइंट बनेंगें।
मसूरी में हर साल 20 लाख से अधिक पर्यटकों का आना-जाना होता है। यहां सबसे अधिक समस्या वाहनों की पार्किंग है। इसे देखते हुए पिछले दिनों एनजीटी ने यूटीडीबी को मसूरी में रजिस्ट्रेशन व्यवस्था शुरू करने के दिशा निर्देश दिए थे। ताकि मसूरी की भीड़ बाय यातायात का पूर्वानुमान लगाया जा सके। साथी क्षमता के अनुसार पर्यटक दाखिल हो सके। यूटीडीबी ने मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल तैयार कर लिया है। वर्तमान में यूटीडीबी के अधिकारी मसूरी का सर्वे कर सभी बिंदुओं की जांच कर रहे हैं। यूटीडीबी का दावा है कि सभी तैयारियां पूरी होने के बाद जल्द ही पंजीकरण व्यवस्था शुरू होगी।
ओटीपी और ईमेल आधारित होगा रजिस्ट्रेशन : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल ओटीपी आधारित होगा। इसमें पंजीकरण करने के बाद भारतीय पर्यटकों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और उसके अंक को पोर्टल में प्रस्तुत करना होगा। जबकि विदेशी पर्यटकों को यही ओटीपी ईमेल पर प्राप्त होगा उन्हें भी पोर्टल में इसे प्रस्तुत करना होगा।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business