एनडीआरएफ की टीम ने 9 किलोमीटर पैदल चलकर 65 लोगों को बचाया

vardaannews.com

हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित मंडी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राहत एवं बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बाल (एनडीआरएफ) राज्य आपदा मोचन बाल (एसडीआरएफ) के बाद सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

एनडीआरएफ के जवानों ने शुक्रवार को सराज हलके के देजी गांव से 65 लोगों को सुरक्षित निकाला है। यह सभी लोग बाढ़ व भूस्खलन के कारण रास्ते टूटने से फंसे हुए थे। एनडीआरएफ की टीम दुर्गम रास्तों से 9 किलोमीटर पैदल चलकर देजी गांव पहुंची। सबसे पहले बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। बाद में उन्हें राहत शिविर में पहुंचाया गया। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि गांव तक पहुंचना आसान नहीं था। रास्ते जगह-जगह से कट चुके थे, भूस्खलन की वजह से लगातार पत्थर गिर रहे थे। और बारिश ने हालात और भी मुश्किल बना दिए थे। बावजूद इसके प्रशासन, एनडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय स्वयंसेवकों के समन्वित प्रयासों से यह अभियान सफल हो पाया।

मंडी जिले में 30 जून को बादल फटने से आई बाढ़ व भूस्खलन की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। एक महिला का सब गुरुवार दे श्याम कांगड़ा जिले में व्यास नदी से मिला है। 56 लोग अभी भी लापता है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री भेजी जा रही है। लापता लोगों की ड्रोन से तलाश की जा रही है। फिलहाल मुख्यालय चारों ओर से कटा हुआ है। बिजली व दूरसंचार सेवाएं आंशिक रूप से बहाल कर दी गई है। राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार भी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उधर सिरमौर जिले के सिलाई के उत्तरी में पांवटा साहिब-सिलाई-गुममां राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) गुरुवार रात 12:00 बजे भूस्खलन के कारण बड़ी चट्टान में आने से बंद हो गया। मार्ग को बहाल करने के प्रयास चल रहे हैं।

शुक्रवार सुबह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। दोनों ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। रात एवं बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के 198 अधिकारियों और जवानों को लगाया गया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *