सावन के महीने में भगवान शिव के भगत कावड़ यात्रा करते हैं। वह हरिद्वार से गंगाजल भरकर लाते हैं और उसे शिवलिंग पर चढ़ते हैं।
शिव कावड़ यात्रा : हर साल सावन मास में शिव भक्ति कावड़ यात्रा करते हैं। कावड़ यात्रा भगवान शिव का आशीर्वाद अपने के लिए की जाती है। मान्यता है की कावड़ यात्रा करने और शिवलिंग पर जल अभिषेक करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इससे घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है। कावड़ यात्रा करने से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है। और मनवांछित फल मिलता है। इस वर्ष 11 जुलाई 2025 से शिव कावड़ यात्रा की शुरुआत होगी। इस यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए हरिद्वार में उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रियल टाइम , अफवाह पर सख्ती, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन करने वालों पर शिकंजा आदि पर मंथन किया गया । इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कावड़ की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट से अधिक ना हो।
मुख्य सचिव ने कहा की कावड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न करने के लिए सरकार की पूरी तैयारी है। सभी राज्यों के बीच रियल टाइम डाटा और सूचना का आदान-प्रदान किया जाए जिससे किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल समन्वय हो सके। बैठक में शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और कावड़ मेला संचालन के लिए सभी राज्यों के बीच आपसी सहयोग पर सहमति बनी। दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर यातायात नियंत्रण, डार्क कावड़ की भीड़ और विकल्प मार्गों की व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई गई। कावड़ पटरी मार्ग और पार्किग स्थलों की तैयारी की भी समीक्षा की गई।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business