(हरियाणा) गुरुग्राम में कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में अधिकारियों की मिली भगत से एक कंपनी मालिक द्वारा प्लॉटिंग करने के दौरान करोड़ों रुपए की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन बेचने का मामला सामने है।
आरोपी ने अपनी फर्म शांति इस्पात इंडस्ट्रीज की प्लॉटिंग करने के साथ ही साथ लगती एचएसवीपी की करीब 7712 वर्ग गज जमीन भी बेच दी। मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम ने कंपनी मालिक, 4 नायब तहसीलदार, पटवारी, एचएसवीपी कर्मी सहित अन्य पर केस दर्ज किया है।
एसीबी को दी शिकायत में रेवाड़ी के आरटीआई एक्टिविस्ट प्रवीण राव ने कहा कि गांव खांडसा के राकेश बतरा की सेक्टर-37 इंडस्ट्रियल एरिया में शांति इस्पात इंडस्ट्रीज है। जिसको उसने प्लॉटिंग कर बेच दिया। वहीं नगर निगम, तहसील कादीपुर व एचएसवीपी के अधिकारियों और कर्मियों से मिलीभगत करके अपनी जमीन के साथ लगती एचएसवीपी की जमीन को भी बेच दिया। शिकायत में आरोप लगाया कि राजस्व के अनुसार राकेश बत्रा गांव खांडसा में 15 बीघा जमीन का मालिक था। एरिया विकसित होने के चलते जमीन अधिग्रहण की गई, तो वर्ष 2001 में उसके पास करीब 7 बीघा कुल 22365 वर्ग गज जमीन बची। जिसमें से उसने करीब 4406.25 वर्ग गज जमीन पर एचएसवीपी डीटीपी से सीएलयू ले लिया।
इसके बाद भी बादशाहपुर नाला का निर्माण हुआ,तो राकेश की कुछ जमीन को अधिग्रहित किया गया। ऐसे में उसके पास कुल 17390 वर्ग गज जमीन बची। लेकिन इसमें राकेश ने अधिकारियों से मिली भगत करके 11756 वर्ग गज जमीन अपने भाई पवन व बेटे अमन के नाम ट्रांसफर डिड करवा दी। वही 13343 वर्ग गज की आठ वसिकाएं करवाकर बेच दी। जिसके चलते राकेश ने 25102 वर्ग गज जमीन की ट्रांसफर डिड व वसीका करवा ली। इस प्रकरण में उसने एचएसवीपी की 7712 वर्ग गज जमीन भी बेच दी। इस मामले में एसीबी ने राकेश बतरा, तत्कालीन नायब तहसीलदार रहे सतीश कुमार, पौरुष पहल, नेहा,अख्तर हुसैन, सूरतमल पटवारी,गुलशन कुमार व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business