(हरियाणा) माननीय पुलिस महानिदेशक प्रति माह के प्रथम बुधवार को साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के आदेशों की अनुपम में पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जुलाई महीने के प्रथम बुधवार को साइबर क्राइम थाना रेवाड़ी प्रभारी निरीक्षक फूल कुमार की टीम ने गांव बुव्वा के विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्टूडेंट, स्टाफ को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया।
जिला रेवाड़ी पुलिस की टीम में पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों, कॉलेज व गांव में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी है। जागरूकता अभियान के दौरान साइबर विशेषज्ञ एएसआई इकबाल व एचसी हरिओम की टीम ने गांव बुव्वा के विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्टूडेंट स्टाफ को बतलाया कि आज के समय में साइबर अपराध चरम सीमा पर है। आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। हम सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े ही चालाक किस्म के होते हैं, जिसे सभी को बचाना होगा। वैसे जिला रेवाड़ी में साइबर क्राइम थाना, साइबर सेल और साइबर हेल्प डेस्क गठित है जो लगातार इस दिशा में काम कर रही है।
साइबर ठगी से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज जिस तरह से अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध को अपराध का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। उससे बचने के लिए समय पर जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में अगर आपके साथ भी कोई किसी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है तो आप 1930 डायल करके अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। आप जितनी जल्दी अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करवाएंगे तो साइबर अपराधी आपके अकाउंट से उड़े हुए पैसे इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। और जल्द ही साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी पुलिस, जज, बैंक कर्मी या कमिश्नर बनकर व किसी अन्य तरीके से आपके पास अगर फोन करते हैं और आपसे ओटीपी मांगते हैं,या आपको डराते हैं तो आपको घबराना नहीं है। न हीं उसे ओटीपी बताना है। इसकी सूचना तुरंत 1930 पर फोन के माध्यम से दे देनी है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business