दिल्ली में भाजपा सरकार ने जनता के लिए शीश महल खोल दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में शालीमार बाग में शीश महल पार्क है जिसको दोबारा से रिनोवेट करके खोला गया है। बुधवार को उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने शीश महल पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
शालीमार बाग में मध्यकालीन शीश महल को नए सिरे से बनवाया गया है। शीश महल की मरम्मत का काम और सुधार का कार्य उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना के नेतृत्व में पूरा हुआ।
उद्घाटन के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी की समृद्ध संस्कृति और इतिहास को बचाने, पुराने स्थान की मरम्मत करने और उन्हें सभी के लिए आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकास और अभियान का एक अच्छा उदाहरण है। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता की कमाई से अपनी मौज मस्ती के लिए शीश महल बनवाया था। वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार यह शीश महल जनता की सुविधा के लिए समर्पित कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने के बाद यह कहा था कि मैं शीश महल में नहीं जाऊंगी, लेकिन उप राज्यपाल ने कहा कि हम आपको आपके इलाके में ऐसा शीश महल पार्क बनवा कर देंगे जिसमें आम जनता भी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार और मौजूदा सरकार में यही अंतर है। हमें पिछले शीश महल को उसके मूल स्वरूप में लौटाना होगा, सरकारी के खजाने से लिया गया पैसा वापस मिलना चाहिए।
श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि उपराज्यपाल दिल्ली का कायाकल्प करने के लिए लगे रहते हैं। दिल्ली में कचरा का पहाड़ खत्म करने और यमुना सफाई को लेकर लगे रहते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल को उनसे परेशानी थी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि शालीमार बाग का अपना एक इतिहास है। शालीमार बाग के अंदर बनी हुई ऐतिहासिक इमारतें और शीश महल दुर्व्यवस्था की भेंट चढ़ गए थे। लेकिन उपराज्यपाल ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इसका जीर्णोद्धार किया है। उप राज्यपाल ने व्यक्तिगत रुचि लेकर जो कार्य किया है वह निश्चित रूप से अभिनंदन के योग्य हैं।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business