पंजाब के फिरोजपुर के फत्तूवाला गांव में बनी एयरफोर्स की हवाई पट्टी को एक महिला व उसके बेटे ने बेच दिया। करीब 15 एकड़ पर बनी इस हवाई पट्टी का भारतीय वायु सेना पाकिस्तान के खिलाफ 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में इसका इस्तेमाल कर चुकी है। कथित तौर पर 1997 में डुमनी वाला गांव के उषा अंसल और उनके बेटे नवीन चंद अंसल ने यह हवाई पट्टी बेच दी थी।
इन आरोपों पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने आरोपी मां बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। डीएसपी फिरोजपुर को मामले की जांच में अन्य आरोपियों को पहचान करने के आदेश दिए हैं। 28 साल बाद पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले के बाद फिरोजपुर की जलालाबाद थाने की पुलिस ने महिला व बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
फिरोजपुर के रिटायर्ड कानूनगो निशान सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। इसमें बताया गया कि पाकिस्तान की सीमा के साथ लगते फिरोजपुर में वायु सेना की जमीन है। जिसका कब्जा अब आर्मी के पास है। इस 15 एकड़ जमीन का मालिकाना हक 2001 में कुछ लोगों ने अधिकारियों के साथ मिलकर अपने नाम करवा लिया है। उषा ने 15 एकड़ के हवाई क्षेत्र की जमीन को पांच लोगों को बेचा था। केस करते हुए मांग की गई की सेना को उनकी जमीन खाली करने का निर्देश दिया जाए। खरीदारों ने आरोप लगाया कि 1997 से भूमि पर उनका शांतिपूर्ण कब्जा था लेकिन 2006 में सेना ने उन्हें बेदखल कर दिया। फिरोजपुर की जलालाबाद थाने की पुलिस ने महिला एवं बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business