दोस्त ने ही मारकर कुएं में फैंका, ऊपर से पत्थर झाड़ी से ढका

vardaannews.com

(उत्तर प्रदेश) आगरा से लापता 12वीं के छात्र कुणाल प्रजापति की हत्या उसके दोस्त शिवम यादव ने की। हत्या के बाद शब को हाथरस में एक कुएं में फेंक दिया। कुए को पत्थर,पौधे और झाड़ियां से ढक दिया। पुलिस ने परिवार वालों के आरोप और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुणाल के दोस्त शिवम यादव को पकड़ा तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस आरोपी को उसे कुएं पर ले गई। फिर शब को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आगरा हरीपर्वत क्षेत्र के सुल्तानगंज पुलिया निवासी देवेंद्र प्रजापति ने 28 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा कुणाल 27 जून को स्कूटी लेकर निकला था। तब से लापता है। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने शिवम के पिता पप्पू यादव को भी हिरासत में लिया है। एसीपी विनायक भोसले ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा की हत्या क्यों की गई? सीईओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि मामले की जांच आगरा की हरी पर्वत कोतवाली पुलिस करेगी।

परिवार के आरोपों पर पुलिस का पूरा शक शिवम यादव पर था। वह हाथरस में पैंतीया गांव का रहने वाला है। आगरा के सुल्तानगंज पुलिया में कुणाल की हलवाई की दुकान पर रोज दूध देने आता था। पुलिस ने शिवम और उसके पिता पप्पू को हिरासत में लिया है। मंगलवार को करीब 2:00 बजे शिवम को लेकर पुलिस उन जगहों पर गई, जहां पर वह कुणाल के साथ गया था। पहले तो शिवम ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो वह पुलिस के आगे टूट गया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एक कुएं से डेड बॉडी निकाली गई बॉडी काफी सड़-गल चुकी थी। हाथरस पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर आगरा पुलिस को बॉडी सौंपेगी।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *