खुलेआम सड़कों पर तलवारे लहराई, पिस्टल से फायर कर करदी हत्या

vardaannews.com

(मध्य प्रदेश) भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में अमित वर्मा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। शातिर अपराधी नसीम वारदात के 60 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वारदात से पहले उसने करीब 1 घंटे तक शहर के अलग-अलग इलाकों में उत्पात मचाया। बाइक पर तीन साथियों के साथ सवार होकर रात को करीब 11:45 पर रेत घाट ट्रैफिक थाने के पास तलवारे लहराकर लोगों को धमकाया। फिर वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के पास दो तलवारे लहराते हुए उसने बाइक सवार को धमकाया। इसके बाद शाहजहानाबाद में एक युवती के घर जाकर पिस्टल तान  दी।

इन तीनों घटनाओं के बाद पुलिस को सूचना भी दी गई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। नतीजा यह हुआ कि लीलाधर कॉलोनी में जाकर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की और अमित की हत्या कर दी। 22 जून को हनुमानगंज में हत्या के बाद पुलिस कमिश्नर ने धार्मिक जुलूस में भी हथियारों पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन इस घटना ने पुलिस की सख्ती की पोल खोल दी है।

अपराधी नसीम को हाल ही में जेल से रिहा किया गया था। उसका आपराधिक रिकार्ड काफी लंबा है। वह दोराहा थाने के तत्कालीन टीआई को वीडियो जारी कर धमकी भी दे चुका है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था। इसके बाद उसका भोपाल में शॉर्ट एनकाउंटर हो चुका है। लेकिन वह फिर से जेल से छूटकर शहर में सक्रिय हो गया। छोला हत्याकांड के बाद उसे पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

छोला में युवक की हत्या करने से पहले अपराधी नसीम बनै खान ने मदर इंडिया कॉलोनी में अफरोज अंसारी के घर रात 11:30 पर उत्पात मचाया था। उसने युवती के बारे में पूछा। फिर उसके पति अफरोज के माथे पर पिस्टल लगाकर 10 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। आरोपी और उसके साथियों ने अफरोज और घर की महिलाओं को हॉकी डंडे से बेरहमी से पीटा था। और जाते समय धमकाया कि कोई भी मेरी पुलिस में रिपोर्ट करने से डरता है।

पुलिस ने रेहान की शिकायत पर तलवार से धमकाने और युवती के घर पर पिस्टल दिखाने के मामले में शाहजहानाबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *