(पंजाब) प्रदेश के लुधियाना में निरंकारी मोहल्ला निवासी कारोबारी सतीश जैन की मारुति एक्सेल-6 कर में अचानक आग लगे और फिर उसके बेटे को फोन करके फिरौती मांगने के मामले को पुलिस ने हल कर दिया है। शिकायतकर्ता का दामाद ही आरोपित निकला।
थाना डिवीजन 6 की पुलिस ने तरुण को गिरफ्तार करके उसे कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया है। एसीपी सतविंदर सिंह ने बताया कि 19 और 20 जून की रात को सतीश जैन की कार में अचानक आग लग गई थी। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल जिसमें एक कैमरे में बाइक सवार तीन लोग आग लगने के कुछ देर बाद जाते नजर आए थे। पुलिस ने बाइक को ट्रेस करना शुरू किया और जिस नंबर से कारोबारी के बेटे से 5 लाख की फिरौती पंडित गैंग बढ़कर मांगी थी उसे भी ट्रेस कर लिया। उससे पहले पुलिस ने सतीश की फैमिली के बारे में पता किया। इस दौरान एक बात निकलकर आई की 2022 में उसकी बेटी ने आरोपित तरंग के साथ शादी कर ली थी। परिवार वालों के साथ विवाद के बाद सतीश ने दोनों से नाता तोड़ दिया था। पुलिस ने इस एंगल पर जांच करते हुए आरोपित तरण को पड़कर उससे पूछताछ शुरू की।
पुलिस की पूछताछ में तरुण ने बताया कि सतीश जैन ने उनसे इसलिए रिश्ता तोड़ा था क्योंकि वह गरीब हैं। वह दिल्ली में ₹150 की दिहाड़ी पर काम करता था। लेकिन उसे बार-बार सतीश जैन की कहीं हुई बात याद आती थी। उसने अपने साथियों के साथ प्लानिंग की। तरुण अपने साथियों को दिल्ली से लुधियाना तक लाया। यहां आने के बाद वारदात करके वापस लौट गया था।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business