तीन मीडिया इनफ्लुएंसर की वीडियो से छेड़छाड़ करके बनाया अश्लील वीडियो, किया ब्लैकमेल

vardaannesw.com

(हरियाणा) प्रदेश के पानीपत जिले में तीन मीडिया इनफ्लुएंसर की वीडियो से छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बना दी। इन दोनों तीनों युवतियों से वीडियो हटाने के नाम पर लाखों रुपए की मांग भी की। तीनों युवतियां सोमवार को समाज सेविका सविता आर्य को साथ लेकर साइबर अपराध पुलिस थाने में पहुंची और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

एक इनफ्लुएंसर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी आईडी पर 1.21 लाख फॉलोअर्स है। इस आईडी पर उसने 1600 से ज्यादा पोस्ट की हुई है। कुछ दिन पहले उसे एक फैन की कॉल आई। उसने बताया कि आपकी आईडी से मिलती-जुलती एक दूसरी आईडी उनके साथ शेयर की है। जिसमें आपकी अश्लील वीडियो शो हो रही है। उसने तुरंत उसे आईडी के लिंक पर क्लिक किया तो उसके चेहरे पर बने कुछ अश्लील वीडियो दिखाई दे रही थी। यह आईडी उसके नाम से मिलती-जुलती बनाई गई थी। इसमें उसके वीडियो और फोटो को एडिट कर न्यूड वीडियो बना दी थी। उसने तुरंत उसे आईडी पर जाकर आईडी बनाने वाले को मैसेज किया, मगर कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उसने कई बार मैसेज किया तो वहां से वीडियो डिलीट करने के बदले में रुपए मांगने का रिप्लाई आया।

दूसरे इनफ्लुएंसर ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने डीप फेक टेक्नोलॉजी से उसकी वीडियो बनाई है। उसकी दो अन्य सहेलियों के वीडियो और फोटो के साथ भी यही किया है। उनकी भी रियल आईडी के साथ टैग करके यह वीडियो भेजे हैं। सहेलियों की पांच पांच फेक वीडियो बनाई है, जबकि उसकी सात वीडियो बनाई है। सभी वीडियो में उनके चेहरों का इस्तेमाल किया है। दोनों सहेलियों के करीब 30-30 हजार फॉलोअर हैं। साइबर क्रिमिनल ने उसकी सहेली को तो मैसेज भी भेजो है। इसमें उसने कहा है कि या तो वह अपनी आईडी से वीडियो डिलीट कर दे नहीं तो इन वीडियो को और वायरल कर देगा। इसके चलते उसने अपने करीब 20 वीडियो डिलीट कर दिए। इसके बाद क्रिमिनल ने सहेली को कहा कि वह अपनी अन्य दोनों सहेलियों को कहे कि वह भी अपनी आईडी डिलीट कर दे, नहीं तो वह उनकी भी और वीडियो बनाएगा। तीसरी इनफ्लुएंसर ने बताया कि मैसेज करने के बाद ही साइबर क्रिमिनल ने उसकी वीडियो डिलीट नहीं की।

थाना प्रभारी साइबर क्राइम अजय कुमार ने बताया कि युवतियों से जिस बारकोड पर पैसे मांगे हैं उसके आधार पर आरोपित का पता लगाया जा रहा है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *