केरल में रह रहे लिव-इन रिलेशनशिप कपल ने दो नवजातों की हत्या कर घर में किया दफन

vardaannews.com

केरल के त्त्रिसूर जिले में दो बच्चों की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि लीव-इन में रह रहे एक कपल ने अपने दो नवजात बच्चों को जन्म के तुरंत बाद दफना दिया और वर्षों बाद उनके अवशेष लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा।

रविवार देर रात भाविन पथुक्ड(25) पुलिस स्टेशन पहुंचा और दो नवजात शिशुओं के अस्थि अवशेष पुलिस को सौंप दिए। इस दौरान अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने और उसकी लिव-इन पार्टनर अनीशा (22) ने इन बच्चों को जन्म के तुरंत बाद दफना दिया था। पूछताछ के दौरान कपिल ने बताया कि वह 2020 से फेसबुक पर मिलने के बाद लिव-इन रिलेशनशिप में थे। भाविन प्लंबर का काम करता था वही अनीशा लैब टेक्नीशियन है। महिला ने दावा किया की डिलीवरी के दौरान बच्चों के गले में गर्भनाल फंसने के कारण उसकी मौत हो गई जिसके बाद उसने बच्चे को अपने ही घर के परिसर में चुपचाप दफना दिया। 8 महीने बाद भाविन के अनुरोध पर उसने बच्चे के अवशेष उसे सौंप दिए थे। अनीशा ने 2024 में फिर बच्चों को जन्म दिया। इस बार बच्चा रोने लगा तो उसका मुंह दबा दिया गया ताकि आसपास के लोग कुछ सुन ना सके। इससे बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद भाभी ने उसे भी अंबलुर स्थित अपने घर के पीछे उसे दफना दिया।

वही एक दूसरे मामले में बेंगलुरु में रविवार को एक कचरे के ट्रक में महिला आशा(40) की बोरी में बंद लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार महिला की हत्या उसके लीव-इन पार्टनर ने की थी। हत्या के आरोप में उसके प्रेमी मोहम्मद शमसुद्दीन (33) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आशा शनिवार रात नशे की हालत में घर लौटी, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया जो बाद में मारपीट में बदल गया और आशा की दम घुटने से मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को बोरे में भर दिया और शनिवार देर रात को बाइक पर लादकर कूड़े के ट्रक में फेंक दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी असम का निवासी है वह आशा के साथ डेढ़ साल से रिलेशनशिप में था।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *