सुरक्षित हवाई यातायात के लिए जुटी एजेंसी

vardaannews.com

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद से विमान सेवाओं में लगातार आ रही शिकायत को देखते हुए देश में सभी संबंधित एजेंसियां हवाई अड्डा को यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुगम बनाने के प्रयास में जुट गई है।

इस सिलसिले में हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सीआइएसएफ ने एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में सीआइएसएफ  के वरिष्ठ अधिकारियों और देश के 69 हवाई अड्डों के सुरक्षा प्रमुखों के साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, दिल्ली पुलिस, और एयर इंडिया एक्सप्रेसवे, इंडिगो जैसी एयरलाइंस के प्रतिनिधि भी शामिल थे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा की संभावित कमियों की पहचान कर उन्हें मजबूत बनाने के साथ ही यात्रियों के लिए और अधिक सुगम बनाना था। इसमें बायोमेट्रिक एयरपोर्ट एंट्री पास और सीसीटीवी के साथ चेहरे की पहचान को एकत्रित करना, वाहनों के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान व फास्ट टैग को एकत्रित करने पर चर्चा हुई। इससे हवाई अड्डे में प्रवेश में तेजी, सुरक्षा जांच में लगने वाले समय में कमी सुनिश्चित की जा सकती है। कार्यशाला में हवाई अड्डे की सुरक्षा और यात्री सेवाओं से जुड़ी सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर बोल दिया गया। इसमें हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानियां को दूर करने पर भी चर्चा की गई।

एएआइबी प्रमुख सीआरपीएफ की एक श्रेणी की सुरक्षा : केंद्रीय सरकार ने विमान दुर्घटनाओं जांच ब्यूरो (एएआइबी) के प्रमुख जीवीजी युगांधर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। सूत्रों के मुताबिक, नई व्यवस्था 16 जून से लागू हो गई है। यह कदम उसे वक्त उठाया गया है जब एएआइबी की अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच कर रहे हैं। इस हाथ से में विमान में सवार चालक दल के सदस्यों समेत 242 यात्रियों में से 241 की जान गई थी।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *