कोलकाता के लॉ कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म में पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है।
कोलकाता के लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की मेडिकल रिपोर्ट में सामने आ गई है और रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। मेडिकल जांच कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में की गई। पुलिस के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट में पीड़ित के साथ जबरदस्ती करने, शरीर पर काटने और नाखून से खरोचने व मारपीट करने के लिए निशान मिले हैं। फॉरेंसिक जांच में भी धक्का मुक्की के सबूत मिले हैं। कॉलेज के एक पूर्व छात्र, जो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बताई जा रहे हैं, ने 25 जून की रात 2 वरिष्ठ छात्रों के साथ मिलकर संस्था के गार्ड रूम में वारदात को अंजाम दिया।
घटना में तीनों आरोपियों को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया था। मुख्य आरोपी का नाम मनोजित बताया जा रहा है। वह एक क्रिमिनल वकील है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल भी जप्त कर लिए हैं और उनकी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा सीसी टीवी कैमरे की भी जांच की गई थी, जिसमें वारदात के सबूत मिले हैं। अलीपुर कोर्ट में पीड़ित का गोपनीय बयान दर्ज किया गया है। मनोजित ने अपने मोबाइल पर इस दुष्कर्म का वीडियो बनाया था, जिसे पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से प्राप्त कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि गार्ड ने इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि तीनों आरोपी को अपराध करने से क्यों नहीं रोका गया।
बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा : महिला आयोग ने बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई करने और आयोग के सदस्य और पीड़ित एवं उसके परिवार के बीच बैठक के लिए राज्य पुलिस से सहयोग मांगा है। आयोग ने पीड़ित के तत्काल और गोपनीय आंतरिक चिकित्सा जांच भी मांगी है और कहां है की आंतरिक और बाहरी दोनों चिकित्सा रिपोर्ट तीन दिन में मुख्य सचिव को सौंपी जाए। आयोग ने राज्य सरकार से पीड़ित और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
मामले के एक आरोपी के पिता ने कहां है कि पहले मैं भारत का नागरिक हूं, फिर पिता। मामला न्यायालय में विचाराधीन है और पुलिस जांच कर रही है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business