मुस्लिम लड़की ने हिंदू बनकर की टीचर से शादी,सुहागरात पर उतारा मौत के घाट

vardaannews.com

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मध्य प्रदेश के शिक्षक की हत्या कर दी गई। देवरिया की रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने हिंदू बनकर शिक्षक को फसाया। युवती ने उसे जबलपुर से कुशीनगर बुलाया और शादी की। फिर दोनों होटल चले गए। सुहागरात पर युवती उसे बहलाकर 25 किलोमीटर दूर अपने गांव ले गई। वहां उसने प्रेमी के साथ मिलकर शिक्षक की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को झाड़ियां में फेंक दिया गया। शिक्षक से मोबाइल, डेढ़ लाख रुपए के जेवर और नगदी लूटकर दोनों फरार हो गए। 6 जून को पुलिस को शिक्षक का शव मिला। 2 दिन बाद शव की पहचान जबलपुर निवासी टीचर इंद्र कुमार के रूप में भी।

शिक्षक ने तिवारी पंडवार गांव में कथावाचक के प्रवचन में कहा था कि उसके पास 18 एकड़ जमीन है। वह 45 साल का है और शिक्षक है,पर शादी नहीं हो पा रही है। इसके बाद युवती ने उसे टारगेट करके फसाया। फिर खुशी उर्फ शाहिद बानो ने खुशी तिवारी नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। शिक्षक इंद्र कुमार से फेसबुक पर बातचीत शुरू कर प्रेम जाल में फंसा लिया। गोरखपुर में 5 जून को खुशी के साथ इंद्र कुमार का विवाह हो गया। इसके बाद खुशी ने सुहागरात को शिक्षक की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवती शिक्षक का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रही थी। बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। 27 जून को युवती और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद युवती ने बताया कि उसने टीचर का एक वीडियो देखा था जिसमें वह कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य से शादी न होने की बात कह रहा था। इसके बाद ही उन्होंने यह योजना बनाई थी। अब शाहिदा और उसका प्रेमी दोनों जेल में है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *