बच्चों के आनुवांशिक दिल की बीमारी के इलाज में महत्वपूर्ण कदम

vardaannews.com

29 जून को ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने बड़ी सफलता हासिल करते वयस्क हृदय की मांसपेशियों से मेल खाते ऊतक विकसित किया है। जो बच्चों के आनुवांशिक हृदय रोग के इलाज में कारगर साबित हो सकता है।

क्यूआईएमआर बार्गोफर मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, मेलबर्न स्थित मेडीकल चिल्ड्रन रिसर्च इंस्टिट्यूट और रॉयल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में कल संयुक्त रूप से जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में हृदय ऊतक सफलतापूर्वक विकसित किया है। यह कार्डियक ऑर्गेनाइडस के रूप में जाना जाता है और यह वयस्क मानव हृदय की मांसपेशियों से काफी मिलता जुलता है।

मानव प्लेरिपॉन्टेंट स्टेम कोशिकाओं से बनाए गए इन ऑर्गेनाइडस ने एक महत्वपूर्ण चरण पार कर लिया है। परंपरागत रूप से स्टेम कोशिकाओं से प्राप्त की हृदय कोशिकाएं अपरिपक्क रहती है । शोधकर्ताओं ने व्यायाम के प्रभाव को अनुकरण करने के लिए वरिष्ठ जैविक मार्ग को सक्रिय किया, जिससे कोशिकाएं वास्तविक व्यापक हृदय उत्तक की तरह व्यवहार करने लगेगी।

वैज्ञानिकों का यह शोध नेचर कार्डियोवैस्कुलर रिसर्च में प्रकाशित हुआ है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह शोध किया गया है कि उन्नत कार्डियक ऑर्गेनोइडस का उपयोग हृदय की स्थितियां के लिए नई दवाई का परीक्षण करने के लिए कैसे किया जा सकता है। क्यूआईएमआर बार्गोफर के कार्डिएक बायो इंजीनियरिंग लैब के जेम्स हडसन ने कहा कि इस तरह से हृदय रोग का अध्ययन करने का एक बड़ा लाभ है। मानव हृदय ऑर्गेनोटाइड्स का उपयोग करके हम कई और योगीको की जांच कर सकते हैं। जिससे दवा विकसित करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकती है इन ऑर्गेनोटाइड्स का उपयोग करके शोधकर्ताओं ने आनुवशिक हृदय रोग का मॉडल तैयार किया, जिसमें अध्ययन करने में कठिन डेस्मोंप्लाकिन कार्डियोमायोपैथ भी शामिल है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *