(हरियाणा) प्रदेश के टोहाना में चिट फंड कंपनी के जरिए सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
इकोनामिक सेल की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो को जमानत मिल गई है जबकि कर्मवीर और नीटू को हिसार जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर इंदर सिंह के अनुसार शिकायतकर्ता साहिल के बयान पर पूनिया चिट फंड का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने पहले सुरेंद्र को और कृष्णा को गिरफ्तार किया। जांच के बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद कर्मवीर पूनिया और जयदीप उर्फ नीटू को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा लिया।
करीब 3 साल पहले टोहाना के सैकड़ो लोगों ने कर्मवीर पुनिया सहित उसके परिवार के 6 लोगों पर शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। आरोप था कि इन्होंने चिट फंड कंपनी बनाकर सैकड़ो लॉटरी के जरिए 60 करोड रुपए की धोखाधड़ी की है। तब से मामला ठंडा बस्ते में था। आरोपी खुलेआम घूम रहे थे। हाल ही में एसपी सिद्धांत जैन के दौरे के दौरान पीड़ित व्यक्तियों ने शिकायत की। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। एसपी के तुरंत एक्शन के बाद पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस द्वारा उन पर भी जल्द कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने के माहिर परिवार को पुलिस नेताओं के दबाव में गिरफ्तार नहीं कर रही थी लेकिन अब एसपी सिद्धांत जैन ने तुरंत कार्रवाई की है। पीड़ित साहिल, मन्नू सिंगला, संजय, सुशील व जतिन ने कहा कि 3 साल से ठंडा बस्ते में पड़े मामले में एसपी ने तुरंत कार्रवाई की है। रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया गया। पुलिस को जल्द आरोपियों की संपत्ति को अटैच करके न्याय दिलाना चाहिए तथा बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business