उत्तराखंड में बादल फटने से चार धाम की यात्रा रुकी, 9 हुए लापता

vardaannews.com

दिल्ली में मानसून की तय तारीख 27 जून के दो दिन बाद रविवार को पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार 2020 के बाद पहली बार मानसून पूरे देश में इतनी जल्दी पहुंच गया है। दूसरी ओर उत्तराखंड और झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में शनिवार देर रात बादल फटने से यमुनोत्री हाईवे करीब 10 मीटर बह गया। सिलाई बैंड के पास निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का शिविर भी मलबे की चपेट में आ गया। हादसा शनिवार देर रात 3:00 बजे हुआ जब लोग गहरी नींद में थे। शिविर में 19 मजदूर थे जिनमें से 9 लापता है।

यमुनोत्री हाइवे पर सियाणा चट्टी के पास भूस्खलन से यमुना का प्रवाह रुक गया। इससे सियाणा चट्टी में झील बन गई है। हाईवे आधा दर्जन जगह प्रभावित है। गंगा सहित सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश में घाट खाली कराए गए हैं। अभी तक जून में 8 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।

1. मौसम विभाग का रेड अलर्ट चार धाम यात्रा एक दिन रोकी गई

2. टनकपुर,तवा घाट हाईवे धारचूला के पास मलबे से बंद। चीन सीमा से संपर्क कटा। आदि कैलाश यात्री रुके। धारचूला में मार्ग खुलने का इंतजार।

3. तीन दशक में छठी बार मानसून जून में ही छा गया। 2013 में सबसे जल्दी 16 जून को देशभर में फैला था। 2005 में 30 जून, 2015 में 26 जून, 2018 में 29 जून, 2020 में 26 जून को पूरे देश में पहुंचा था।

4. मानसून इस बार 8 दिन पहले केरल पहुंचा। 20 दिन का ब्रेक आने से जून के पहले पखवाड़े में बारिश 31% तक कम। हालांकि जून खत्म होने के 1 दिन पहले तक 8% ज्यादा बारिश दर्ज।

5. रविवार को सभी राज्यों में काम या ज्यादा बारिश हुई। देश के पूर्व व पश्चिम दोनों दिशाओं में एक-एक कम दबाव का छेत्र बना है। अगले 2 से 5 दिन भारी बारिश के आसार हैं। केरल व तमिलनाडु के अलावा देशभर के लिए बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *