कर्मचारी चयन आयोग (SSC) नई मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के पद के लिए 1075 पदों पर भारती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भरती उनके लिए है जो काम से कम दसवीं पास हो। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार SSC.GOV.IN वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई है। ऑनलाइन फीस भी इसी तारीख तक जमा कर सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार से फॉर्म भरने में गलती हो जाए तो उसके लिए करेक्शन विंडो 29 जुलाई से 31 जुलाई तक खुली रहेगी। इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 से 24 सितंबर 2025 के बीच आयोजित कि जाएगी। इन विभागों में होगी भर्ती:
1. केंद्रीय सचिवालय
2. प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB)
3. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)
4. दूरसंचार विभाग
5. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड
6. लेबल ब्यूरो
7. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
8. गृह मंत्रालय
9. विदेश मंत्रालय
10. केंद्रीय भूजल बोर्ड
11. जल शक्ति मंत्रालय
12. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
13. कपड़ा मंत्रालय
14. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
15. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business