हाल ही में अब तक का सबसे बड़ा साइबर खतरा सामने आया है। साइबर न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार 16 अरब से ज्यादा पासवर्ड और यूजर डिटेल हैक हो चुकी है। रिसचर्स इसे अभी तब तक का खतरनाक डाटा लीक भी बता रहे हैं। इस डाटा लीक में सबसे ज्यादा लॉगिन आईडी, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारियां हैं। इससे प्रभावित प्लेटफार्म में एप्पल,गूगल,फेसबुक,टेलीग्राम और सरकारी पोर्टल शामिल है। अब यह लीक जानकारी आपकी पहचान की चोरी, बैंक फ्रॉड और सोशल मीडिया अकाउंटेंट हैक जैसे अपराधों का जरिया बन सकता है। यह प्राइवेसी का अब तक का सबसे बड़ा लूप होल है।
इसने सिर्फ सोशल मीडिया या बैंकिंग नहीं,सरकारी पोर्टल से लेकर डेवलपर टूल्स तक सबको चपेट में ले लिया है। साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह डाटा मैच लीक नहीं हुआ बल्कि अब इसका इस्तेमाल बड़े हमलों जैसे फिशिंग आईडेंटिटी थेफ्ट और अकाउंट टेकओवर के लिए भी हो सकता है। ऐसे में यूजर के तौर पर खुद को कैसे सुरक्षित रखें?
1.हर अकाउंट के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड बनाएं : अक्सर लोग एक ही पासवर्ड को फेसबुक,इंस्टाग्राम,बैंकिंग और ईमेल जैसे अलग-अलग जगह पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर कोई एक साइट हैक होती है। वहां से आपका पासवर्ड लीक होता है तो हैकर वही पासवर्ड बाकी साइट्स पर भी आजमाते हैं। इसे credential staffing attack कहते हैं।
क्या करे : आपको हर वेबसाइट और अप के लिए अलग पासवर्ड रखना होगा। याद रखने में अगर मुश्किल हो तो एक भरोसेमंद पासवर्ड मैनेजर से मदद ले। गूगल एप्पल जैसे प्लेटफार्म पर pass key का विकल्प चुने। इसमें फेस आईडी या फिंगरप्रिंट से ही लोगों होता है।
2. मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन को हर अकाउंट पर ऑन करें : मल्टी फैक्टर ऑटोफिकेशन यानी जब आप पासवर्ड डालने के बाद एक और स्टेप में ओटीपी या कोड डालते हैं जो आपके फोन पर या ऐप पर आता है। मान लीजिए आपका पासवर्ड किसी ने चुरा भी लिया लेकिन उसके पास आपका मोबाइल का ओटीपी ऐप नहीं है तो वह लॉगिन नहीं कर पाएगा।
क्या करे : जितने भी एप्स और अकाउंट मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट देते हैं ( जैसे जीमेल,फेसबुक,इंस्टाग्राम या बैंकिंग ऐप्स) इसे ऑन करें।
3. ऑनलाइन अकाउंट में लोगों अलर्ट करें : अगर किसी एक अकाउंट का पासवर्ड लीक हो जाता है तो हैकर्स उसे दूसरी वेबसाइट पर भी आजमा सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर किसी एक प्लेटफार्म पर डाटा ब्रीच हुआ है तो उसे बाकी पर्सनल जानकारी भी जल्दी एक्सपोज हो सकती है इसलिए ऑनलाइन अकाउंट्स पर नजर रखें।
क्या करे : अलर्ट्स और अनऑथराइज्ड एक्टिविटी अलर्ट्स ऑन करें। Havelbeenpwaal.com पर अपनी ईमेल डालकर चेक करें कि आपका डाटा पहले कभी लीक हुआ है या नहीं।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business