(हरियाणा) प्रदेश के फरीदाबाद जिले में दुष्कर्म के बाद हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार ससुर ने अपनी बहू के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसे गला घोटकर मार डाला। यह घटना अप्रैल की है लेकिन 2 महीने तक इस हत्याकांड का किसी को पता ही नहीं चला। 21 जून को जब महिला का शव बरामद हुआ तब राज खुला। मरने वाली युवती उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली थी और जुलाई 2013 में इसकी शादी हुई थी। ससुर ने बहू की हत्या कर 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया था। हत्या को अंजाम देने के बाद भी 2 महीने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला क्योंकि ससुराल वालों ने बहु को लापता बता दिया था। पुलिस को 21 जून को महिला का शव प्राप्त हुआ जिस मिट्टी और ईंटों से ढके गए एक गड्ढे से बरामद किया गया।
25 अप्रैल को ससुर ने थाने में जाकर महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी जिसे पुलिस गुमराह हो गई लेकिन जांच के बाद 21 जून को शव बरामद हुआ। इसके बाद ससुर,सास, पति और नंनद के खिलाफ हत्या दुष्कर्म और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ससुर ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल कर लिया है। और फिलहाल उसे जिला अपराध शाखा की तीन दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है। जांच में सामने आया की हत्या के दिन 14 अप्रैल को ससुर ने अपनी पत्नी को यूपी के एटा में एक विवाह समारोह में भेज दिया। इसके बाद 21 अप्रैल की रात को ससुर ने खाने में नींद की गोलियां मिला दी थी। ससुर ने अपनी बहन को भी नींद की गोलियां दी ताकि वह भी सो जाए। दोनों महिलाएं अलग-अलग मंजिलों पर सो रही थी। बहू के बेहोश हो जाने के बाद ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर दी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business