थाने से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर हकीम चल रहा था हथियारों की फैक्ट्री

vardaannews.com

लखनऊ में मोहर्रम से एक दिन पहले अवैध गन फैक्ट्री पकड़ी गई। इसे मलिहाबाद का हकीम सलाहुद्दीन अपने घर में चल रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर उसके घर पर छापा मारा। हकीम के घर से तीन पिस्तौल समेत 14 हथियार,100 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा असला बनाने की कई सामग्री जप्त हुई। इनमें राइफल, माउजर और पिस्तौल शामिल है। कुछ विदेशी हथियार भी बरामद हुए जिन्हें हकीम अपने शौक के लिए रखता था। घर से हिरण की खाल भी बरामद हुई।

गुरुवार देर श्याम मलिहाबाद और रहीमाबाद थाने की पुलिस ने हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर पर छापा मारा। यहां अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलती मिली। उसका घर मलिहाबाद थाने से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है। एसीपी जितेंद्र दुबे ने कहा कि आरोपी सलाहुद्दीन उर्फ लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस उसके साथियों का पता लग रही है।

पड़ोसी मोहम्मद अली का कहना है कि सलाहुद्दीन लोगों को बेवकूफ बनाता था। न दवा बनाता था ना हकीम था। उसके यहां अपराधी टाइप के लोग आते थे। मोहम्मद अली ने बताया कि सलाहुद्दीन के पास दो चार लोग बैठे रहते थे। अलग-अलग समय पर दूसरे दूसरे लोग आते थे। वे लोग खूंखार दिखते थे। उन्हें देखकर डर लगता था। गली से निकलने में भी डर लगता था कि यह लोग कुछ कर ना दें। दूसरे पड़ोसियों ने बताया कि हकीम के घर से किसी मशीन की आवाज आया करती थी।

गिरफ्तार आरोपी सलाहुद्दीन उर्फ लाला की पत्नी टीचर है। उसकी दो बेटियां हैं। एक नार्वे में है और दूसरी लखनऊ में ही इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बी टेक की पढ़ाई कर रही है। पुलिस ने मलिहाबाद थाने में लाला को हिरासत में रखा है। लेकिन वहां पर मीडिया को नहीं जाने दिया गया। मामला उजागर होने के बाद से यूपी एसटीएफ सक्रीय हो गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सलाहुद्दीन काफी दिनों से अवैध हथियारों की पूरे देश में सप्लाई कर रहा था। उसका घर थाने की बगल में होने के कारण किसी को शक नहीं हुआ। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण ने बताया कि थाना मलिहाबाद में आयुक्त अधिनियम और हिरण की खाल मिलने पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला पर मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *