केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 वीं या 12 वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होगी। सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जिनका कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा और वह एक या उससे अधिक विषयों में असफल हो गए। ऐसे छात्रों को मार्क्स में सुधार करने और उनके शैक्षणिक वर्ष को बचाने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है ।
कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 जुलाई को इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेपर के साथ शुरू होगी और 22 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और हिंदी कोर्स बी के साथ खत्म होगी। 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा केवल एक दिन 15 जुलाई को सभी स्ट्रीम के सभी विषयों के लिए होगी। जिन छात्रों में इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह परीक्षा का टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं और 12 वीं दोनों की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं सबजेक्ट के आधार पर कुछ दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business