कोलकाता लॉ कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म, तृणमूल नेता समेत 3 पकड़े

vardaannews.com

पिछले साल अगस्त में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद अब कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कॉलेज की एक पूर्व छात्र  ने दो अन्य छात्रों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा क्रिमिनल लॉयर है। वह तृणमूल की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद का कॉलेज यूनिट अध्यक्ष रह चुका है। वह दक्षिण कोलकाता विंग का संगठन सचिव भी रह चुका है।

घटना 25 जून की शाम 7:30 से रात 10:50 बजे के बीच कॉलेज परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित गार्ड रूम में हुई। यह कमरा छात्र संघ कार्यालय के पास है। पीड़िता ने बताया कि उसे कुछ शैक्षणिक फॉर्म भरने के बहाने दोपहर 12:00 बजे कॉलेज बुलाया गया था और उसे वहां रुकने को कहा गया। रात को उसे जबरन एक कमरे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

वाइस प्रिंसिपल डॉ. नयना चटर्जी ने बताया कि मनोजीत को कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के प्रस्ताव पर 45 दिन के लिए संविदा गैर शिक्षकीय के स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया था। पुलिस ने गार्ड रूम को सील कर दिया है साथ ही तीनों आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए है और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इस घटना के विरोध में कांग्रेस और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ ) ने कस्बा थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया : पीड़िता ने बताया है कि मनोजीत मुझे पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया। जब मैंने उसे बताया कि मेरा बॉयफ्रेंड है तो मनोजीत ने उसे नुकसान पहुंचा और मेरे माता-पिता को झूठे केस में फसाने की धमकी दी। उसे रात मनोजीत और दो अन्य छात्र जबरन मुझे एक कमरे में ले गए और दुष्कर्म की कोशिश करने लगे। मैंने विरोध किया, जिसमें मुझे चोट भी आई। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने मनोजीत के पर भी पकड़े, लेकिन वह जबरदस्ती मुझे गार्ड रूम में ले गया। और गेट लॉक कर दिया ताकि कोई भी मदद के लिए अंदर ना आ सके। पीड़िता ने बताया कि मनोजीत ने उनके साथ दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो यह वीडियो सबको भेज देगा। पीड़िता का कहना है कि जब उन्होंने भागने की कोशिश की तो मनोजीत ने उन्हें हॉकी स्टिक से मारा।

महिला आयोग ने संज्ञान लिया, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट : इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग में स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को पत्र लिखकर 3 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने पुलिस को निर्देश दिया है कि पीड़िता को मेडिकल, मानसिक और कानूनी सहायता तुरंत दी जाए। धारा 396 के तहत मुआवजे की भी सिफारिश की है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *