ऑनलाइन पोर्टल से एमएसएमई के भुगतान की समस्या होगी दूर, राष्ट्रपति ने कहा

vardaannews.com

राष्ट्रीय द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि ऑनलाइन डिस्प्यूट रजिस्ट्रेशन पोर्टल से एमएसएमई के भुगतान की समस्या को दूर करने में काफी मदद मिलेगी। नई दिल्ली में शुक्रवार को इस पोर्टल की शुरुआत की गई।

एमएसएमई दिवस पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा हो रहा है। एमएसएमई अर्थव्यवस्था की रीढ. है, पर उसके समक्ष वित्त संबंधी, बड़ी कंपनियों के प्रतिस्पर्धा और देरी से भुगतान जैसी कई चुनौतियां भी हैं। उन्होंने देश की महिलाओं से भी उदमी बनने की अपील की। राष्ट्रपति ने कहा महिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर उद्यम की स्थापना करें और आत्मनिर्भर बने।

बताया जा रहा है कि ऑनलाइन डिस्प्यूट रजिस्ट्रेशन पोर्टल के जरिए एमएसएमई को भुगतान मिलने में देरी की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस पोर्टल पर एमएसएमई अपनी भुगतान संबंधित शिकायतें अपलोड कर सकेगा और मध्यस्थता के जरिये उनका भुगतान को सुलझाया जाएगा। अपनी शिकायत डालने के लिए एमएसएमई को पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा। पोर्टल पर ही उनके मामलों की सुनवाई होगी और समाधान निकाला जाएगा।

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा सरकार के प्रयास से एमएसएमई मंत्रालय के उद्यम पोर्टल पर उद्यमियों के पंजीयन की संख्या निरंतर बढ़ रही है। उन्होंने कहा एमएसएमई के महत्व को समझते हुए सरकार ने कई नीतिगत पहल की है। एमएसएमई को ऋण की सुविधा बढ़ाई जा रही है। उनके उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार मुहैया कराए जा रहे हैं। सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष से एमएसएमई की परिभाषा में भी बदलाव किया है और इससे भी एमएसएमई को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *