केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मैं राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( एनईपी) – 2020 के तहत दसवीं कक्षा की विद्यार्थियों के लिए दो बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया है।
इस व्यवस्था नीति के तहत दसवीं कक्षा बोर्ड की परीक्षा दो बार होगी। जिसने विद्यार्थियों को एक ही सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। यह नई शिक्षा नीति इसी सत्र से प्रारंभ होगी। पहली परीक्षा मुख्य होगी, जबकि दूसरी परीक्षा प्रदर्शन सुधार के लिए होगी, जो वैकल्पिक होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय भारद्वाज ने बताया कि मुख्य परीक्षा में सभी नियमित छात्र अनिवार्य रूप से शामिल होंगे, जबकि विशेष श्रेणी के विद्यार्थियों को कुछ छूट मिलेगी। दूसरी परीक्षा में वह विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जो किन्हीं तीन विषयो में सुधार करना चाहते हैं। कंपार्टमेंट श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए अब अलग से परीक्षा नहीं होगी।
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होने वाले विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में अस्थायी रूप से प्रवेश मिलेगा । मुख्य परीक्षा के अंक डिजिलाकर पर उपलब्ध होंगे।
दो परीक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण तथ्य :
1. सभी छात्रों को वर्ष 2026 में मुख्य परीक्षा देना अनिवार्य होगा।
2. जो छात्र तीन प्रमुख विषयो (विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषा )में पास है, वह उनमें से किसी भी तीन विषयों में सुधार परीक्षा दे सकते हैं।
3. यदि कोई छात्र पहली परीक्षा में तीन या अधिक विषयों में अनुपस्थित रहता है तो उसे सुधार परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे छात्रों को आवश्यक पुनरावृत्ति (एसेंशियल रिपीट) श्रेणी में रखा जाएगा।
4. पहली परीक्षा में कंपार्टमेंट श्रेणी में आने वाले छात्र दूसरी परीक्षा में कंपार्टमेंट श्रेणी की तहत शामिल हो सकेंगे।
5. मुख्य परीक्षा फरवरी 2026 के मध्य में होगी और इसके परिणाम अप्रैल में आएंगे।
6. सुधार परीक्षा मई 2026 में होगी और इसके परिणाम जून में घोषित होंगे।
7. आंतरिक मूल्यांकन केवल मुख्य परीक्षक से पहले एक बार ही होगा।
8. खेल श्रेणी के विद्यार्थियों की बोर्ड की मुख्य परीक्षा और खेल प्रतियोगिता अगर एक ही समय पर हो, तो वह संबंधित विषयों की परीक्षा दूसरी परीक्षा में दे सकेंगे।
9. दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए पूर्व की जैसी सुविधाएं दूसरी परीक्षा में भी लागू होगी।
सीबीएसई के तैयार की गई है शिक्षा नीति बच्चों पर क्या असर डालेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business