1 जुलाई से हो सकता है ट्रेन का सफर महंगा, लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा ज्यादा असर

vardaannews.com

भारतीय रेलवे बोर्ड एसी और नॉन एसी वाली सभी एक्सप्रेस, मेल और सेकंड क्लास की टिकटों के दाम बढ़ा सकता है।

1 जुलाई 2025 से नई दरें लागू होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार सभी मेल,एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन एसी क्लास का किराया एक पैसा और एसी क्लास का किराया दो पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। यानी 1000 किलोमीटर के सफर पर नॉन एसी में 10 रुपए और एसी में 20 रुपए ज्यादा देने होंगे। सामान्य सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। इससे ज्यादा दूरी पर आधा पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। भारतीय रेलवे बोर्ड ने किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है। मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही नहीं दरें लागू होगी।

इससे पहले जनवरी 2020 में विभिन्न श्रेणियां के लिए एक से चार पैसे प्रति किलोमीटर तक दम बढे थे। जिससे रेलवे को अब तक 7 हजार करोड रुपए की आय में बढ़ोतरी हुई थी। वही 2013 में अलग-अलग श्रेणियां में दो पैसे से 10 पैसे प्रति किलोमीटर तक वृद्धि हुई थी। 1 जुलाई से प्रस्तावित बढ़ोतरी से सालाना 800 करोड रुपए की आमदनी का अनुमान है।

इसके अलावा एनएचएआई ने एक ऐप जिसका नाम राजमार्ग ऐप है विकसित किया है। यह ऐप चालकों को नेशनल हाईवे का वह रूट बताएगा जिस पर वार्षिक पास लागू है इससे चालक स्टेट हाईवे और एक्सप्रेस वे पर ज्यादा टोल देने से बच सकेंगे। यह ऐप 15 जुलाई से चालू हो जाएगा। जिसका पास इसी ऐप से जारी होगा।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *