(हरियाणा) प्रदेश के टोहाना जिले में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिक छात्रा ने दुष्कर्म से आहत होकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ढाई महीने की गर्भवती भी थी। पकड़े गए दोनों आरोपितों का डीएनए टेस्ट होगा। टेस्ट होने के बाद ही पता चलेगा की असली आरोपित कौन है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
18 जून को टोहाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिका ने सुबह ही अपने घर में कीटनाशक का सेवन कर लिया था। वह बार-बार उल्टियां कर रही थी। परिजनों ने उसको निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया। हालत में सुधार न होने की वजह से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। नाबालिक गर्भवती थी जिससे कीटनाशक का सेवन करने से उसके पेट में पल रहे ढाई महीने के भ्रूण की भी मौत हो गई। रविवार को छात्रा ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपितों को पकड़ कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। अभी तक आरोपियों का डीएनए टेस्ट नहीं हुआ है। टेस्ट होने के बाद ही पुलिस अगला कदम उठाएगी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business