अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने दिल्ली,मुंबई सहित देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर व्यापक निरीक्षण किया और गंभीर कमियां उजागर की। इसमें विमान परिचालन, रखरखाव, हवाई अड्डों की संरचनात्मक स्थिति और सुरक्षा मानकों में लापरवाही सामने आई है।
यह भी पता चला है कि कहीं भी विमान में बार-बार एक जैसी तकनीकी खराबी आ रही है जिससे साफ है की मरम्मत कार्य प्रभावित रूप से नहीं किया गया है। कई विमान की मेंटेनेंस रिपोर्ट से मिली खामियां या तो ठीक से दर्ज नहीं की थी या उन्हें नजरअंदाज किया गया। बैगेज ट्राली और ग्राउंड हैंडलिंग उपकरण बेकार मिले हैं। ट्रेनिंग सिम्युलेटर का विमान से मेल नहीं था और सॉफ्टवेयर भी पुराने थे। टायरों के ज्यादा घिसाव होने के कारण भी एक विमान की उड़ान को रोकना पड़ा। रनवे की सेंटर लाइन मार्किंग फीकी मिली। 3 साल से हवाई अड्डों के आसपास निर्माण का सर्वे नहीं हुआ। अब उड्डयन महानिदेशालय ने इन कमियों को संबंधित एयरलाइन और ऑपरेटर को भेज कर नौ दिनों में सुधार के आदेश दिए हैं।
नई दिल्ली में मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बंद हुए एयर स्पेस धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। इसके साथ ही एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार से अपनी सेवाएं बहाल करना शुरू कर दी है। हालांकि कुछ उड़ान अभी भी लेट या रद्द हो सकती है। क्योंकि कुछ रूट डायवर्ट है जिससे उड़ान समय बढ़ रहा है। इससे पहले सोमवार रात से एयर इंडिया,इंडिगो समेत अन्य कंपनियों ने मध्य पूर्व देशों और उधर से होकर गुजरने वाली उड़ानों को या तो रद्द कर दिया था यह स्थगित कर दिया था। देश से करीब 100 उड़ाने प्रभावित हुई थी। इससे 10 हजार से अधिक यात्री प्रभावित हुए थे। इनमें सबसे ज्यादा यूएई जाने वाले हैं।
अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सभी हवाई अड्डों की जांच शुरू कर दी है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business