अमेरिका में ट्रक की कार के साथ भिड़ंत, आग लगने से करनाल- कैथल के दो युवक जिंदा जले।

vardaannews.com

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में कैथल के सिरसल निवासी अरुण जांगड़ा(22) व करनाल के कोयर निवासी विशाल उर्फ पोला(24) की मौत हो गई।

हादसा भारतीय समय अनुसार रविवार सुबह करीब 4:00 सैक्रामेंटो शहर के पास हुआ। दोनों जैगुआर कार से दोस्त के पास खाना खाकर वापस अपने फ्लैट पर लौट रहे थे। उन्होंने कार में तेल डलवाया और जैसे ही हाईवे पर चढ़े तो ट्रक के साथ टक्कर हो गई। जिससे कार में आग लग गई और दोनों बुरी तरह झुलस गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

विशाल की मां की करीब 15 साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। विशाल सिरसल में मामा सुरेश के घर रहता था। अरुण और विशाल पड़ोसी थे और दोनों में दोस्ती थी। विशाल परिवार में इकलौता बेटा था। घटना की सूचना मिलते ही दोनों के साथी अस्पताल में पहुंचे। डॉक्टर स्टाफ ने बताया कि कागजी कार्रवाई में एक या दो दिन लगेंगे उसके बाद शव आपको सौंप दिया जाएगा। परिजनों ने सरकार और प्रशासन से शवों को भारत लाने की गुहार लगाई है।

करीब डेढ़ साल पहले अरुण घर की जमीन बेचकर वह रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर कनाडा गया था। वहां से करीब तीन महीने पहले अमरीका पहुंचा था। अमेरिका में पहुंचने तक का उसका खर्च करीब 44 लख रुपए आया था। करीब एक महीने पहले ही उसे ग्रॉसरी स्टोर में काम मिला था। अरुण के पिता मजदूरी करते हैं। एक भाई छोटा है और एक बहन की शादी हो चुकी है। ऐसे ही 4 साल पहले विशाल भी अपने हिस्से की एक एकड़ जमीन बेचकर और 21 लाख रुपए रिश्तेदारों से उधार लेकर विदेश गया था। डोंकी के रास्ते 41 लाख के करीब उसका खर्च आया था। वह 2 साल से ट्रक चला रहा था। बहन की शादी करनाल में की थी जो कि उसके पति के साथ पुर्तगाल में रहती है। और उसके पिता का भी बीमार रहते हैं। कागजी कार्रवाई होने के बाद ही दोनों के शव प्राप्त होंगे।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *