(हरियाणा) रोहतक जिले के गांव डोभ मैं 18 जून को आत्महत्या करने वाले मगन की पत्नी का इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसकी पत्नी अश्लील डांस कर रही है और उसका प्रेमी वीडियो बना रहा है।
परिजनों के अनुसार यह वीडियो मगन को उसकी पत्नी ने भेजा था। इसके बाद डिप्रेशन में आकर पति ने तीन दिन पहले फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसका पुलिस वाला प्रेमी उसे परेशान कर रहे हैं। मगन की पत्नी कहती है कि वह अपने पिता की हत्या कर दे व पैतृक जमीन बेच दे क्योंकि उसके पुलिस वाले बॉयफ्रेंड को प्रमोशन करने के लिए रुपए चाहिए। युवक ने वीडियो में पुलिस से मांग की है कि उसकी पत्नी और पुलिस वाले बॉयफ्रेंड के साथ सख्त कार्रवाई की जाए। मगन ने 18 जून सुबह को ही आत्महत्या करने से पहले इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी की थी जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात की थी। गांव डोभ में देर रात युवक मगन का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। वीडियो में मगन ने कहा कि मेरी एक बहन है सविता आर्य, जो पानीपत में रहती है और लड़कियों के लिए काम करती है। मैं सविता को मैसेज देना चाहता हूं की लड़कियां गलत होते हुए भी आंसू बहा कर ठीक हो सकती है लेकिन लड़का सही होते हुए भी अपनी जान गवा देता है। कुछ काम लड़कों के लिए भी कर लेना मेरी बहन।
मगन की मौत के बाद उसके परिजनों ने बताया कि 2019 में सोशल मीडिया पर मगन की बातचीत दिव्या के साथ हुई थी। इसके बाद दोनों ने रजिस्टर्ड शादी कर ली थी। पहले घर वाले मान नहीं रहे थे लेकिन जब दिव्या ने बेटे को जन्म दिया तो घर वाले भी मान गए। अब उसने हमारी हंसती खेलती जिंदगी को तबाह कर दिया है।
मगन ने मारने से पहले सांसद और विधायक के लिए भी अपनी वीडियो में मैसेज छोड़ा है। मगन ने अपने वीडियो में रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और महम के विधायक बलराम डांगी के नाम भी संदेश छोड़ा है। उसने कहा कि मेरे मरने के बाद मेरा बेटा मेरे माता-पिता के साथ रहना चाहिए क्योंकि उनका बेटा दुनिया से जा रहा है। मैं सांसद और विधायक से विनती करता हूं कि मेरे घर जरूर जाएं और मेरे माता-पिता को भरोसा दिलाया कि मेरा बेटा हमेशा उनके पास ही रहेगा,कोई भी उनसे नहीं छीन सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज करवाई शुरू कर दी है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business