Savan Somwar 2025 : शिव भक्तों को हर साल सावन के महीने का इंतजार रहता है। यह महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है क्योंकि मान्यता है कि इस पवित्र मास में भगवान भोलेनाथ धरती पर आते हैं और शिव भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। 2025 में सावन का महीना 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा।
शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बेहद पावन और शुभ होता है। कहते हैं कि इस सावन महीने में विराजमान होते हैं और अपने भक्त सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस वर्ष सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से होगी और 9 अगस्त समाप्त होगा। सावन के महीने में पहला सोमवार 14 जुलाई, दूसरा सोमवार 21 जुलाई, तीसरा सोमवार 28 जुलाई और चौथा सोमवार 4 अगस्त को पड़ेगा। इन चारों सोमवार को श्रद्धापूर्वक व्रत रखकर शिवजी को जल चढ़ाते हैं और विशेष पूजा करते हैं। सावन के महीने में पढ़ने वाले सोमवार को शिव मंदिर में खास तौर पर रुद्र अभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र का जाप जैसी अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि श्रद्धा और नियम से व्रत करने से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होतै है और भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं। शिव पुराण के अनुसार सावन महीने के सोमवार को व्रत रखने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सावन के महीने में शिव की पूजा के लिए बेल पत्थर, रुद्राक्ष और पुष्प की आवश्यकता होती है। वैसे तो भोले बाबा सिर्फ एक लोटा जल से प्रसन्न हो जातै है। लेकिन लेकिन भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार अलग-अलग तरह से पूजा अनुष्ठान करते हैं।
सावन के महीने में कावड़ यात्रा का अपना एक विशेष महत्व है। सावन के महीने के दौरान शिव भक्त कावड़ लेकर हरिद्वार जाते हैं और उसमें भरकर गंगाजल लाते हैं। उस गंगाजल से शिवरात्रि के दिन शुभ मुहूर्त में शिवलिंग पर जल अभिषेक किया जाता है। इस कावड़ यात्रा का अपना एक विशेष नियम होता है। जिसके अनुसार शिव भक्त कावड़ को अपने कंधों पर लेकर जाते हैं। क्योंकि कावड़ को धरती को स्पर्श करना वर्जित माना जाता है। इसलिए सावन महा शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business