अंडर- 17 सीनियर एशियाई कुश्ती में हिसार की मनीषा यादव ने चीन की पहलवान को हराया

vardaannews.com

अंडर 17 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार की मनीषा यादव ने 69 किलो भार वर्ग मैं गोल्ड मेडल जीता है।

हिसार की रहने वाली मनीषा यादव ने 3 साल पहले आजाद नगर की सुशील कुश्ती अकेडमी में कोच जसबीर ढाका के पास अभ्यास शुरू किया था। और अब उन्होंने फाइनल में चीन की खिलाड़ी को 8-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। मनीषा की जीत से परिवार और एकेडमी में जशन का माहौल है। मनीषा के पिता ने बताया कि फाइनल मुकाबला मंगलवार को हुआ था। मनीषा 22 जून को हिसार से वियतनाम रवाना हुई थी। मनीषा ने सभी मुकाबले बाइफाल चित कर जीते हैं। मनीषा ने क्वार्टर फाइनल मे कजाकिस्तान खिलाड़ी को आते ही चित कर से भी फाइनल में पहुंची। सेमी फाइनल में कजाकिस्तान खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में चीन की खिलाड़ी को 8-0 से हराकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता।

मनीषा के पिता ने बताया कि मनीषा में 3 साल पहले कुश्ती का अभ्यास शुरू किया था शुरुआत में कुश्ती के लिए रुचि नहीं थी लेकिन कुछ दिनों बाद खिलाड़ियों को देखकर रुचि बढ़ने लगी। मनीषा ने कुश्ती में गोल्ड मेडल लाने का श्रेय अजय यादव के बड़े भाई की बेटियों कुसुम और रजनी को दिया है। क्योंकि वही मनीषा को एकेडमी में लेकर गई थी। उनकी बदौलत आज मनीषा पहली बार एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल हासिल कर पाई।

ये मेडल जीत चुकी है मनीषा : 2023 में स्कूल नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मनीषा ने जीता था। 2024 में स्कूल नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में फिर से गोल्ड मेडल जीता। और अब 2025 में खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी है मनीषा।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *