हरियाणा में खिलाड़ियों को कैश अवार्ड नहीं मिलने से खिलाड़ी नाखुश । 2 साल से अधिक का समय हो गया लेकिन अभी तक उन्हें उनके अवार्ड की राशि प्राप्त नहीं हुई जिसके लिए अब वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
हरियाणा के खिलाड़ी अब अपने हक के लिए कोर्ट जाने की तैयारी में जुट गए हैं । हरियाणा में 62 शूटिंग खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें आवेदन के बावजूद कैश अवार्ड प्राप्त नहीं हुआ। इसलिए यह खिलाड़ी कोर्ट की मदद लेंगे। विभाग में राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के आधार पर खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के लिए 1 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2022 तक की अवधि के आवेदन जनवरी 2023 में मांगे गए थे। जिसमें सबसे ज्यादा समस्या शूटिंग खिलाड़ियों की थी। क्योंकि उन्हें अभी तक खेल नीति के अनुसार राशि प्राप्त नहीं हुई। इन 62 खिलाड़ियों में ओलंपियन खिलाड़ी भी शामिल है।
60 करोड रुपए से अधिक है बकाया : प्रदेश के 62 खिलाड़ियों के खेल विभाग पर अभी नकद 50 करोड. रुपए बकाया है। इनमें से अधिकतर खिलाड़ियों को अभी तक आधी राशि ही प्राप्ति हुई है। इसमें 12 जूनियर खिलाड़ियों को तो अभी तक कुछ भी राशि प्राप्त नहीं हुई। खिलाड़ियों का कहना है कि वह इसके लिए 2 साल से आवेदन कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिसके कारण अब वह कोर्ट जाने का मन बना रहे हैं।
चार कमेटी बनी : इस मामले में अब तक चार कमेटी बन चुकी है लेकिन इस पर औपचारिक रूप से कोई फैसला अभी तक नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक जिन प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र में अंडर – 12,18, 21 और 23 लिखा होता है। ऐसे प्रमाण पत्र कैश अवार्ड के लिए विचार में नहीं लाया जाता। अधिकारियों का कहना है कि प्रतियोगिता में जो बड़े मेडल होंगे उसे नकद पुरस्कार के लिए मान्य किया जाएगा।
निष्कर्ष : एक तरफ तो हम कहते हैं कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश के लिए खेल और देश का नाम रोशन करें। लेकिन दूसरी तरफ इस तरह के मामलों से खिलाड़ियों के साथ अन्याय हो रहा है। और कोई उनकी सुनने वाला नहीं।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business