सार
फ्रांस की फूड सेफ्टी एजेंसी एएनएसईएस ने दावा किया है कि कांच की बोतल में प्लास्टिक की तुलना में कहीं अधिक माइक्रोप्लास्टिक पाए जाते हैं। बोतलों के ढक्कन है मुख्य स्रोत।
विस्तार
अब तक हम यह मानते आ रहे थे कि कांच की बोतल में पीने वाले पदार्थ को रखना हमारे लिए सुरक्षित है। लेकिन फ्रांस में की गई एक स्टडी के मुताबिक कांच की बोतल प्लास्टिक की बोतल से अधिक खतरनाक है।
फ्रांस की फूड सेफ्टी एजेंसी एएनएसईएस की एक नई स्टडी में यह दावा किया गया है कि कांच की बोतल में प्लास्टिक की बोतल की तुलना में अधिक ज्यादा माइक्रोप्लास्टिक के कण पाए जाते हैं। यह अब तक की आम धारणा के विपरीत है। क्योंकि अब तक माना जाता था कि कांच की बोतल ज्यादा सुरक्षित होती है। लेकिन इस स्टडी की मुताबिक सॉफ्ट ड्रिंक्स, नींबू पानी, आइस टी और बीयर जैसी ड्रिंक की कांच की बोतलों में 100% माइक्रोप्लास्टिक पार्टिकल्स प्रति लीटर तक मिले। यह मात्र प्लास्टिक या मेटल कंटेनर की तुलना में 50% ज्यादा है। रिसर्च टीम को यह उम्मीद थी कि कांच की बोतल प्लास्टिक से ज्यादा सुरक्षित होगी, लेकिन नतीजे देखकर वह हैरान रह गए।
नींबू पानी की बोतल में 40% माइक्रोप्लास्टिक : स्टडी के दौरान बीयर की बोतल में सबसे ज्यादा 60% पार्टिकल्स प्रति लीटर माइक्रोप्लास्टिक पाया गया हैं। जब इसके बाद नींबू पानी की बोतल की स्टडी की गई तो उसमें लगभग 40% माइक्रोप्लास्टिक के कण मिले। वही फ्लैट और स्पार्कलिंग पानी की बोतल में माइक्रोप्लास्टिक की मात्रा कम रही। जो की कांच की बोतल में 4.5 पार्टिकल्स प्रति लीटर और प्लास्टिक की बोतल में 1.6 पार्टिकल्स प्रति लीटर तक मिले।
निष्कर्ष : फ्रांस की फूड सेफ्टी एजेंसी एएनएसईएस द्वारा की गई स्टडी में यह दावा गलत साबित हुआ है कि कांच की बोतल प्लास्टिक की बोतल से अधिक सुरक्षित होती है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business