सफेद घोड़ों को शक्ति सफलता और सकरात्मकता का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए कुछ लोग अपने घर पर दौड़ते हुए सात घोड़ों की तस्वीर लगाते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह तस्वीर किस दिशा में लगानी चाहिए।
7 horse painting direction: हमारे शास्त्रों में सात घोड़ों वाली तस्वीर को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है। यहां तक की वास्तु शास्त्र में भी इसको घर में लगाने की बात कही गई है। यह तस्वीर घर में लगाने से व्यक्ति के जीवन में सफलता आती है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं। इस तस्वीर को घर में लगाने से व्यक्ति का भाग्य बदल जाता है और बुरा वक्त समाप्त हो जाता है। लेकिन वास्तु के अनुसार सात घोड़ों वाली तस्वीर लगाने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं जैसे की उसे किस दिशा में लगाने से विशेष लाभ मिलते हैं। इस बारे में विस्तार से जाने।
कार्य स्थल पर कहां लगे सात घोड़ों वाली तस्वीर :
सफेद घोड़ों को शक्ति सफलता और प्रगति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए यदि आप उनकी तस्वीर को अपने कार्यालय में सही दिशा में लगाते हैं तो इससे आपको कार्य में सफलता प्राप्त होगी। इसे लगाने से धन लाभ के योग भी बनते हैं। लेकिन इसका लाभ आपको तभी प्राप्त होगा जब आप इस तस्वीर को सही दिशा और सही दीवार पर लगाएंगे। वास्तु के अनुसार आपके साथ घोड़ों वाली तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। तभी आपको इसके उचित लाभ मिलेंगों। इस बात का खास ध्यान रखें की तस्वीर कार्यालय के अंदर होनी चाहिए।
घर में किस दिशा में लगे सात घोड़ों वाली तस्वीर : वास्तु के अनुसार सात घोड़ों वाली तस्वीर को घर में लगाने से घर परिवार के सभी सदस्यों की उन्नति होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस तस्वीर को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बढ़ता है। आप इस तस्वीर को लिविंग रूम में लगा सकते हैं। वास्तु के अनुसार इस तस्वीर को लिविंग रूम की पूर्व दिशा की दीवार पर लगाने से यह आपको विशेष लाभ देगी। परिवार में सुख शांति का माहौल बनेगा और परिवार मैं सुख समृद्धि आती है।
इन दिशाओं में नहीं लगानी चाहिए सात घोड़ों वाली तस्वीर : वास्तु के अनुसार माना जाता है कि यदि आप सात घोड़ों वाली तस्वीर को गलत दिशा में लगाते हैं तो इससे आपकी तरक्की के रास्ते बंद हो जाते हैं। और व्यक्ति अपने जीवन में असफलता प्राप्त करता है। इस तस्वीर को गलत दिशा में लगाने से घर में दरिद्रता आती है और जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि आप इस तस्वीर को पश्चिम या दक्षिण की दीवार पर लगाते हैं तो यह आपको अशुभ फल देता है। इसलिए इसे कभी भी भूल कर इन दो दिशाओं में नहीं लगना चाहिए। नहीं तो यह आपके जीवन में अनेक समस्याएं लेकर आती है।
सात घोड़ों वाली तस्वीर लगाने के विशेष स्वास्थ्य नियम : सात घोड़ों वाली तस्वीर घर लाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। जैसे सात घोड़ों वाली तस्वीर में पीछे उगता हुआ सूरज हो। इससे परिवार के सदस्यों के जीवन में सकारात्मकता आती है। और परिवार के सभी सदस्यों को जीवन में सफलता प्राप्त होती है सभी घोड़ों का मुख एक ही दिशा की ओर हो। ऐसी तस्वीर लगाने से परिवार के सदस्यों में प्रेम बढ़ता है और एकता बनी रहती है। सभी घोड़ों का रंग सफेद होना चाहिए। क्योंकि इससे परिवार के सदस्य में परस्पर प्रेम बढ़ता है और तरक्की होती है।
वास्तु के अनुसार घर में ऐसी तस्वीर कभी ना लगे जिसमें सभी घोड़ों अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हो। घोड़ों के पीछे डूबता हुआ सूरज या अंधेरा हो। वास्तव में ऐसी तस्वीर को लगाना वर्जित माना गया जिसमें घोड़ों क्रोध या आक्रामक मुद्रा में नजर आ रहो है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



