Kaithal (Haryana) : कैथल में भारतीय स्टेट बैंक में शनिवार को एक बड़ा फ्रॉड की सूचना पुलिस को मिली। बैंक सर्विस मैनेजर रूपलाल ने कर उपभोक्ताओं के खाते में से करीब 1 करोड़ 93 लाख रूपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए। बताया जा रहा है कि इस संबंध में एक बैंक कर्मचारियों के पास कोर्ट ऑर्डर के नाम से एक मेल आया था जिसने कर खाता धारकों के नाम और मोबाइल नंबर और उनके खाते से रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया था। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन चारों बैंक उपभोक्तों को उनके खाते से लाखों रुपए निकालने की सूचना उन्हें नहीं दी गई। जब चारों कस्टमर के पास बैंक से लाखों रुपए की ट्रांजैक्शन का मैसेज पहुंचा तो तब उन्हें इस मामले के बारे में पता चला।
इन चार लोगों के अकाउंट से निकल गए लाखों रुपए : जब इन उपभोक्तों को सूचना मिली तो वह तुरंत SBI ब्रांच पहुंचे। फौजी जगरूप जो की आर्मी से रिटायर हुए थे तितरम गांव के निवासी हैं। उनके अकाउंट में 26 लाख रुपए थे। सुभाष चंद्र रिटायर पटवारी बालू गांव के निवासी के अकाउंट में 79 लाख 23000 रुपए थे। कैथल के निवासी डॉक्टर अनिल कुमार मित्तल के खाते में लगभग 64 लाख 32 हजार रुपए थे। भैणी माजरा गांव के निवासी नरेंद्र की खाते में लगभग 23 लाख रुपए थे। इन चारों व्यक्तियों के खाते से लगभग 1 करोड़ 93 लाख रूपए काटे गए। एसबीआई स्टेट बैंक ब्रांच जींद रोड. कैथल के सर्विस मैनेजर रूपलाल ने कलूर फूड एंटरप्राइजिज प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी के खाते में यह रकम ट्रांसफर कर दिया। यह पैसे 3:00 बजे शाम को ट्रांसफर किए गए।
मामला हुआ दर्ज : सिविल लाइन थाने के SHO ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास सूचना आई थी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के आधार पर करवाई जा रही है। जब इस विषय पर बैंक मैनेजर संदीप कौशल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह पैसे एक बैंक कर्मचारियों की गलती से ट्रांसफर हुए हैं। उनका कहना है कि जब हम उन्हें इसके बारे में पता चला तो उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। उन्होंने यह भी कहां की जल्द ही इन खाता धारकों को उनके पैसे वापस मिल जाएंगे।
हम सभी समझते हैं कि बैंक में रखे हमारी पैसे सुरक्षित है लेकिन इस मामले ने कहीं ना कहीं हमारे विश्वास को ठेस पहुंचाई है। जब हम बैंक से अपने पैसे निकलवाने जाते हैं तो बैंक वाले हमसे अनेकों तरह की इंक्वारी करते हैं और हमें काउंटर दर काउंटर के चक्कर लगाते हैं लेकिन इस मामले में बैंक कर्मचारियों के द्वारा की गई इतनी बड़ी लापरवाही पर अब सवाल उठने लगे हैं।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business