हरियाणा के रायपुरनी कस्बे के पुलिस स्टेशन में युवक ने की आत्महत्या।

vardaannews.com

जिला पंचकूला के रायपुरानी पुलिस स्टेशन में कल शाम को युवक ने आत्महत्या कर ली।

युवक अभिषेक पुत्र दर्शन लाल गांव हंगोला जिला पंचकूला का रहने वाला था। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक को चोरी के केस में गांव के सरपंच ने पुलिस के हवाले किया था। सरपंच ने अभिषेक को पुलिस के हवाले करते हुए कहा कि इस ने मंदिर के तिजोरी में से पैसे निकाले हैं। पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया था कि युवक ने फांसी लगा ली। युवक को पुलिस ने थाना मुंशी के कमरे में बैठा दिया गया। मुंशी का कहना है के उसके मोबाइल पर फोन आने पर दरवाजे की कुंडी लगाकर बाहर की तरफ चला गया । तकरीबन सात आठ मिनट के बाद जब मुंशी ने आकर दरवाजा खोला तो युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी और बाद में उसे फांसी के फंदे पर टांग दिया। युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। देर रात तक युवक के परिजन व गांव वालों ने पुलिस स्टेशन के बाहर डेरा जमाए रखा। तब मौके पर पुलिस के आला अफसर वा एरिया मजिस्ट्रेट को बुलाया गया। पुलिस स्टेशन के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। मृतक के परिजनों को भी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग दिखाई गई।

फिलहाल अभी तक युवक के परिजनों व पुलिस ने मीडिया से दूरी बना रखी है। कल युवक का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके पैतृक गांव हंगोला में दाह संस्कार किया जाएगा।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *