Home Decoration tips : कम बजट होने का मतलब यह नहीं होता कि आप अपने घर के खूबसूरत नहीं बना सकते। आप आसानी से अपने घर को कम खर्चे में नया और स्टाइलिश लुक दे सकती है।
Royal Home Decoration Tips : हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह अपने घर को खूबसूरत और सजा कर रखें। लेकिन कई बार कम बजट के कारण यह सपना अधूरा सा लगने लगता है। मगर क्या आप जानते हैं कि ज्यादा पैसे खर्च किए बिना भी आप अपने घर को शानदार लुक दे सकते हैं? जी हां कुछ स्मार्ट आडियाज और थोड़ी सी क्रिएटिविटी करके आप अपने घर को बिल्कुल नया लुक दे सकते हैं। आज डीटेल में हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप कम खर्च करके अपने घर को नया लुक दे सकेंगे।
1.दीवारों और छत का रंग : यदि आपके घर का कमरा छोटा है तो आप कमरे की दीवारों और छत का रंग एक जैसा रखें जिससे आपका कैमरा बड़ा और खुला नजर आएगा। दीवारों या और छत पर सफेद दिया हल्के रंग का चयन करें जिससे रोशनी ज्यादा पहले की और आपका घर सुंदर लगेगा।
2. गैलरी वॉल बनाएं : कमरे की एक दीवार को खास लुक देने के लिए उसे गैलरी वॉल में बदले। जिस पर आप अपनी फैमिली फोटोस, पेंटिंग या फिर आर्टवर्क फ्रेम करवा के लगवा सकते हैं। इससे आपके कमरे की सजावट भी होगी और वह देखने में और भी शानदार लगेगा।
3. कलर कांबिनेशन बने : यदि आपकी दीवारों का हल्का हाल है तो आप सोफे क्वेश्चन या कारपेट का कलर ब्राइट चुने। अगर आपकी दीवार डार्क कलर की है तो हल्के रंग के फर्नीचर रखें ताकि रंगों का संतुलन बना रहे। इन टिप्स से आपका छोटा कैमरा बड़ा दिखेगा और सुंदर भी।
4. सिंपल पार्टीशन करें : यदि आपके घर का हाल बहुत लंबा है तो उसके बीच में हल्का सा पार्टीशन बनाएं। इसके लिए कोई भी भारी दरवाजा लगवाने की आवश्यकता नहीं। बल्कि साइड टेबल या प्लांट स्टैंड या सुंदर पर्दों की मदद से भी कर सकते हैं।
5. इनडोर प्लांट्स का इस्तेमाल करें : घर को फ्रेश और नेचुरल लुक देने के लिए इनडोर प्लांट्स लगाना एक सबसे अच्छा तरीका है। घर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि घर में साफ हवा भी बनी रहे। इनडोर प्लांट्स जैसे मनी प्लांट, नाग प्लांट्स और जेडे प्लांट का इस्तेमाल आप कर सकते हैं ।
6.सस्ते स्मार्ट और स्मार्ट डेकोरेटिव आइटम्स लगाएं : आपके आसपास के लोकल मार्केट में आपको आसानी से सस्ते और स्टाइलिस्ट आइटम मिल जाएंगे जो आपके घर को सजाने में आपके बड़े काम आएंगे।
मोमबत्तियां से सजा : घर की सजावट के लिए मोमबत्ती एक सबसे अच्छा और सस्ता विकल्प है। इनको सजाने के लिए आप घर के कोने में एक त्रिकोण टेबल लगा सकते हैं जिस पर आप अलग-अलग रंग की मामबत्तियां रख सकते हैं। देखने में काफी खूबसूरत लगती है।
7.मुख्य द्वार को सजा : घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सबसे मुख्य चीज आपका घर का मुख्य दरवाजा है। इसको आप फूलों या मिट्टी से बने सामान का उपयोग करके आसानी से सजा सकते हैं।
तो यह है कुछ आसान से आप उपाय जिनको करके आप अपने घर को आसानी से नया और सुंदर लुक दे सकते है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business