यदि आप अपने घर में पौधे लगाना चाहते हैं तो उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि आजकल कौन से इनडोर प्लांट्स का ट्रेंड है।
आजकल हर काम ट्रेड के हिसाब से किया जा जाता है। कपड़े हो या फिर घर की सजावट सब कुछ नए तरीके और नए चलन के अनुसार किया जाता है ताकि वह खूबसूरत लगे। यहां तक की घर में लगाए जाने वाले पौधे भी ट्रेंड के हिसाब से ही लगाए जा रहे हैं। यदि आप भी अपने घर को ज्यादा आकर्षक दिखाना चाहते हैं तो अपने घर में सुंदर-सुंदर पौधे लगाए, जो कि आजकल चलन में है। उससे पहले यह जानने की किस तरह के पौधे इन दिनों ट्रेंड में है।
कौन से इंदौर प्लांट का है ट्रेंड :
1.मनी प्लांट : आप अपने घर की सजावट के लिए मनी प्लांट लगा सकते हैं। मनी प्लांट का चलन हमेशा रहता है। इसका ट्रेड कभी भी खत्म नहीं होता। वास्तु के अनुसार भी घर में मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहिए। क्योंकि यह घर में सकारात्मक उर्जा बनाए रखना है। मनी प्लांट हवा को शुद्ध करता है और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है। इस पौधे की देखभाल करना भी आसान है।
2. स्पाइडर प्लांट : ट्रेंडिंग पौधों की लिस्ट में दूसरा नाम स्पाइडर प्लांट का है। हरे और सफेद रंग के कॉन्बिनेशन वाले इस पौधे के पत्ते घर की सजावट में अलग ही रौनक लाते हैं। स्पाइडर प्लांट हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड को सोख लेता है और हवा को शुद्ध करता है। स्पाइडर प्लांट की हरी पत्तियां देखने से मन शांत होता है और तनाव कम होता है।
3. स्नेक प्लांट : स्नेक प्लांट घर में लगाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। स्नेक प्लांट कार्बन डाइऑक्साइड को सोख कर ऑक्सीजन बनता है और हवा को शुद्ध करता है। आप इसे डाइनिंग रूम लॉबी या फिर लिविंग रूम में भी रख सकते हैं।
4. जेड प्लांट : जेट प्लांट भी घर की सजावट के लिए एक अच्छा विकल्प है। यह पौधा वास्तु में भी शुभ माना जाता है और इससे अधिक देखभाल की जरूरत भी नहीं। इस पौधे को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
5. पीस लिली : यह पौधा देखने में काफी सुंदर लगता है। पीस लिली को धन आकर्षित करने वाला पौधा भी माना जाता है। यह पौधा पवित्रता शांति और समृद्धि का प्रतीक है। यह तनाव को कम करके और शांति और सकारात्मक ऊर्जा की भावना को बढ़ावा देकर indoor वातावरण को बेहतर बनाता है।
6. एरेका पाम : इसको घर में लगाने से एक पाजिटीविटी एनर्जी आती है और घर में खुशहाली रहती है एरेका पाम को ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत भी नहीं होती यह आसानी से घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है। यह पौधा हवा से विश्वात्मक पदार्थ हो अवशोषित करता है और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business