(नई दिल्ली) दिल्ली पुलिस में सिपाही से लेकर हेड कांस्टेबल तक भर्तियां निकल रही है,8000 भर्तियां निकलने की आशंका है।
,इतनी जिम्मेदारी एसएससी ( कर्मचारी चयन आयोग ) को सौपी गई है जून से सितंबर तक भर्तियां निकाली जाएंगी अगले साल तक प्रशिक्षण करने की योजना बनाई गई है।
पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण इलाका में अपराध बढ़ता जा रहा है,इसीलिये नई भर्तियां द्वारा पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है।
अभी दिल्ली पुलिस में 356 पदों पर की भर्तियां प्रक्रिया चल रही है इनमे 186 सब इंस्पेक्टर,170 ( रेडियो टेक्नीशियन,ऑपरेटर, स्टैनोग्राफर,स्टोर क्लर्क )आदि शामिल हैं। 4 मार्च 2025 को विज्ञान किया गया था,8 मार्च 2025 की परीक्षा हो चुकी है। परिणाम का इंतजार अनेक परीक्षार्थी कर रहे हैं। 83 परीक्षार्थी चयनित हो चुके हैं,जल्दी ही इन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business