(हरियाणा) भिवानी निवासी कांस्टेबल कैलाश कुमार जो की 34 वर्षीय है चंडीगढ़ पुलिस में तैनात था उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जिस वक्त कैलाश ने खुद को गोली मारी उसे समय उसकी पत्नी और वह बेटा पार्क में घूमने के लिए गए हुए थे।
भिवानी निवासी कैलाश 2000 बैच का कांस्टेबल था। उसने 2012 में लव मैरिज की थी। फिलहाल वह सेक्टर 43 सेट जिला अदालत में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। कैलाश जिला कोर्ट में वीआईपी ड्यूटी पर तैनात रहता था। वह अपनी पत्नी अमरवीर कौर और 8 साल के बेटे दक्षु के साथ पुलिस परिसर के धनास टावर की छठी मंजिल के फ्लैट नंबर 310 में रहता था। वीरवार सुबह 8:30 से शाम 5:00 बजे तक उसने अपनी ड्यूटी की। शाम को 6:00 बजे के करीब वह घर पहुंचा। रात को 9:00 के करीब उसने अपने परिवार के साथ खाना खाया। रात को करीब 9:45 पर कैलाश घर पर था और उसकी पत्नी व बेटा पार्क में घूमने के लिए गए थे। फिर कैलाश ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया हर एक खुशी सो, जिंदगी सो गई। इसी दौरान उसने तेज आवाज में म्यूजिक चलाया और खुद को गोली मार ली। पड़ोसियों ने जब पुलिस कांस्टेबल की पत्नी को कॉल करके पूछा कि किस चीज की आवाज है तो उसकी पत्नी ने कहा कि मैं तो पार्क में घूमने के लिए आई हूं। कैलाश की पत्नी तुरंत पार्क से फ्लैट में पहुंच गई। जब घर आकर उसने दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो कैलाश लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़ा था और उसकी सर्विस रिवॉल्वर बराबर में पड़ी हुई थी।
मौका पर पुलिस पहुंची और उसने सबूत टटोलने की कोशिश की। पुलिस कांस्टेबल के घर से उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं प्राप्त हुआ। पुलिस इस सवाल को ढूंढने के लिए अपनी छानबीन कर रही है कि आखिर क्यों पुलिस कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business