रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार

vardaannews.com

पंजाब के फगवाड़ा में सीआईए स्टाफ के चार मुलाजिमों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है।

फगवाड़ा में एनडीपीएस के चार केसों के आरोपित नशा तस्करों को पुलिस सीआईए स्टाफ ने ढाई लाख रूपए लेकर छोड़ दिया। पुलिस ने सीआईए स्टाफ की पूरी टीम को गिरफ्तार कर लिया जिसमे सीआईए स्टाफ का इंचार्ज भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि फगवाड़ा के काशी नगर निवासी नशा तस्कर सुखविंदर कुमार उर्फ हनी को सीआईए स्टाफ की टीम ने नशे के साथ पकड़ा था। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज ने यह सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी नहीं बताई। जबकि ऐसे मामलों में पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचित करना जरूरी होता है। शायद पहले ही सीआईए स्टाफ इंचार्ज के मन में कुछ और चल रहा था।

डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा कि पुलिस को गुप्तसूत्रों से सूचना मिली थी कि फगवाड़ा में सीआईए स्टाफ ने एक बड़े नशा तस्कर को पकड़ा है लेकिन सीआईए स्टाफ इंचार्ज ने डीआईजी को साफ मना कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी नवीन सिंगला ने पुलिस की एक टीम को सीआईए स्टाफ की टीम के पीछे लगा दिया इसके बाद उन्हें पता चला कि सीआईए स्टाफ की टीम ने ढाई लाख रुपए में नशा तस्कर को छोड़ दिया है। मामले का पता लगता ही डीआईजी नवीन सिंगला ने सीआईए स्टाफ की टीम को हिरासत में लेने का फैसला लिया। पुलिस ने चारों सीआईए स्टाफ के कर्मचारियों से रिश्वत के रूप में ली गई ढाई लाख की राशि भी बरामद कर ली। गिरफ्तार आरोपितों में टीम का इंचार्ज 2 एएसआई और एक कांस्टेबल शामिल है। आरोपियों की पहचान एसआई बिस्मन सिंह शाही, एएसआई निर्मल कुमार, एएसआई जसविंदर सिंह व कांस्टेबल जगरूप सिंह के रूप में हुई है। चारों के खिलाफ थाना सदर में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

फिलहाल चारों को कोर्ट में पेश कर उन्हें रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा कि अगर इस मामले में कोई और भी वरिष्ठ अधिकारी शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीआईए स्टाफ की ओर से रिश्वत लेकर छोड़े गए नशा तस्कर हनी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मुकदमे दर्ज हैं।

पिछले 7 महीने में यह दूसरी घटना है जब पुलिस कर्मचारियों को ही भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया हो। अक्टूबर 2024 में थाना सिटी में तैनात इंस्पेक्टर जितेंद्र को विजिलेंस विभाग ने महिला से काम के बदले 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। अब सीआईए स्टाफ इंचार्ज बिस्मिन सिंह शाही को उसके तीन और मुलाजिम साथियों के साथ ढाई लाख की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।

डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस वालों के साथ या किसी भी अन्य कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *