चीन ने बनाया एक हथियार जो एक झटके में कर देगा सब कुछ तबाह

vardaannews.com

चीन ने एक ऐसा घातक हथियार बना लिया है जिस डिवाइस से एक ही झटके में अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप अंधेरे में डूब सकते हैं। इस हथियार का नाम है कील स्विच।अमेरिका सोलर फार्म में मिले चीनी (कील स्विच) डिवाइस नाम खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा रखी है।

कील स्विच क्या है : चीन अब सूरज की रोशनी को अपने मुट्ठी में क्या करना चाहता है। अमेरिका के सोलर फार्म में चीन कंपनी के बनाए गए पार्ट्स में कुछ ऐसी चीज मिली है जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। चीन इस कील स्विच के बटन को दबाकर अमेरिका ,ब्रिटेन और यूरोप के पावर ग्रिड को खत्म कर सकता है और अंधेरा कर सकता है। अमेरिका के इंजीनियरों ने पावर इनवर्टर के अंदर छोटे-छोटे डिवाइस खोज निकाले यह इनवर्टर सोलर एनर्जी सिस्टम का सबसे जरूरी हिस्सा है जो उन्हें पावर ग्रिड से जोड़ते हैं। पिछले कुछ समय से चीनी सप्लायरों की बैटरी में सेल्यूलर रेडियो जैसे बिना दस्तावेज वाले कम्युनिकेशन डिवाइस भी मिले हैं। अमेरिका के एक्सपोर्टों ने जब इन उपकरणों को खोल कर देखा तो उनके अंदर ऐसे कम्युनिकेशन डिवाइस मिले जिनका कहीं पर कोई जिक्र नहीं था। यह फायरवॉल डिवाइस को चकमा देकर इनवर्टर को दूर से बंद कर सकते हैं या उनकी सेटिंग बदल सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो पूरा पावर ग्रिड तबाह हो जाएगा। बिजली गुल हो जाएगी और पूरा देश अंधेरे में डूब जाएगा।                     

एक सूत्र ने तो यहां तक कहां है कि इसका मतलब सीधा पावर ग्रिड को तबाह करना। चीन अपने पास पश्चिमी देशों को पल भर में मिट्टी में मिलने की क्षमता रखता है खासकर जब पश्चिमी देश अपनी ग्रीन एनर्जी के लिए चीनी सामान पर पूरी तरह से निर्भर हो। ब्रिटेन के सोलर पैनल में भी चीन समेत कई देशों के पार्ट्स इस्तेमाल होते हैं। शैडो एनर्जी मिनिस्टर एंड्रयू बॉबी ने फौरन सरकार से ग्रीन पावर की तरफ बढ़ने की योजनाओं को रोकने और उनको जांच करने की मांग की है।

हालांकि चीन ने उन इनवर्टर और बैटरी बनाने वाली कंपनियों के नाम बताने से इनकार कर दिया है जिनके समान में यह खतरनाक डिवाइस मिले हैं यह भी नहीं बताया कि कुल कितने ऐसे उपकरण बरामद हुए हैं लेकिन इस घातक खोज ने पहले कभी सुर्खियां नहीं बटोरी थी और अमेरिकी सरकार ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के पूर्व डायरेक्टर माइक रोजर्स ने साफ कहा कि हम जानते हैं चीन हमारे कुछ हिस्सों को विनाश करना चाहता है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह उभरती हुई नई तकनीक से जुड़े खतरों का लगातार आकलन कर रहे हैं। वहीं चीन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमेशा की तरह हम इन आरोपों  को खारिज करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा और चीन की बुनियादी उपलब्धियां को बदनाम करने का विरोध करते हैं।

ब्रिटिश सरकार फिलहाल बिजली सप्लाई सिस्टम में चीनी रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलॉजी की समीक्षा कर रही है लेकिन जीवाश्म ईंधन से दूर जाने की अपनी योजना पर अभी भी कायम है। अब सवाल यह है कि सस्ती ग्रीन एनर्जी के चक्कर में क्या पश्चिमी देश अपने सुरक्षा को दांव पर लगा रहे हैं या कील स्विच चीन का एक छुपा हुआ हथियार तो नहीं।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *